Breaking News

बिहार :: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, एक घायल

नहीं थम रहा हत्याओं का दौर

बेगूसराय, पंकज कुमार संवाददाता: जिले में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा जिससे शांति पसंद लोगों में खौफ देखा जा रहा है। लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं के क्रम में गुरूवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े जहां दो युवकों को गोली मार दी जिसमें से एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना के बाबत लोगों ने बताया कि पसपुरा मिडिल स्कूल के पास बेगूसराय से लौट रहे रामदीरी निवासी सुशील सिंह के पुत्र रौशन कुमार पर अज्ञात बाईक सवार हमलावरों ने गोली चला दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोलीबारी के चपेट में बेगूसराय से ही पढ़कर लौट रहे दो छात्र भी गए जिसमें से एक छात्र के कंधे में गोली लग गयी जिसका ईलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। छात्रों की पहचान रविन्द्र सिंह के पुत्र कुमोद कुमार संजय सिंह के पुत्र बिहारी कुमार के रूप में हुई। दोनों आपस में चचेरे भाई है। घायल कुमोद कुमार खतरे से बाहर बताए जाते हैं। गोलीबारी की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन लाश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जिन्हें यह विश्वास था कि मृतक जिंदा है। परिजनों ने मृतक का तत्काल ईलाज शुरू करने या फिर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर तैनात अस्पताल कर्मी लालबाबू ने एम्बुलेंस के लिए काल करने को कहा तभी उत्तेजित परिजनों से लालबाबू के साथ मारपीट कर दी। जिससे नाराज कर्मियों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। मामले की जानकारी होते ही सीएस डा. हरिनारायण सिंह, समाजसेवी रूदल राय, रत्नेश कुमार टुल्लू, नगर थानाध्यक्ष सुनील सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा मटिहानी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझाने में लगे हैं।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *