Breaking News

बिहार :: जायसवाल महोत्सव आयोजित

भगवानपुर (बेगूसराय) : गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर मैदान में जिला जायसवाल संघ का महोत्सव आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए डा. राजेश्वर चौधरी ने सर्वप्रथम उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को जायसवाल संघ के विस्तार से होने वाले आम लोगों के फायदे के बारे में बताया। वहीं संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सदाशिव शाह ने अपने संबोधन में कहा कि संघ का सर्वप्रथम उद्देश्य है कि लोगों का विश्वास जीतना। उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय संघ ने मुझे खगड़िया का प्रभारी बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला एवं सारे प्रखंडों में विकास के लिए कुछ ऐसा काम करूं जो हमेशा आने वाले पीढ़ी को याद रहे साथ ही कहा कि संघ के माध्यम से जिला के उस मेधावी छात्र-छात्राओं को कोटा के पढ़ाने का सारा खर्च संघ वहन करेगा। साथ ही कहा कि जो भी अच्छे बच्चे अच्छे संस्थान में पढ़ना चाहते हैं और उनके पास साधन नहीं है वे हमारे जिला कमिटी से स्वीकृति करा लें उन्हें राजस्थान के कोटा में पढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि आपकी ताकत ही हमारे जिलाध्यक्ष की ताकत है। वहीं संघ के राष्ट्रीय नेत्री मधुबाला ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे संग के लोग देश के विभिन्न प्रांतों में घूम घूमकर संघ के विस्तार एवं जायसवाल समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रही है। साथ ही उनके द्वारा वर्तमान में 40 परिवार के बच्चों को पढ़ाना एवं आगे बढ़ाने का काम की जा रही है। जिला जायसवाल संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में संघ की स्थापना होती है एवं कुछ दिनों बाद विलीन हो जाती है इसलिए निर्णय लिया है कि उनके द्वारा प्रखंड के लोगों के बीच जाकर वहां से ही नेतृत्व पैदा कर संघ को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मुक्त समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ेगा तब तक आप को सम्मान नहीं मिलेगा। अंत में जिला जायसवाल संघ के अध्यक्ष सह अररिया के चिकित्सक प्रभारी डा. राजेश कुमार रोशन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मुझे जिले के विभिन्न गांव में अपने समाज के बिछड़े हुए लोगों से मिलने की ललक हुई साथ ही कहा कि जो रिश्तेदारी खून वंशज को भूल जाएगा वह व्यक्ति समाज को सही दिशा एवं दशा नहीं दे सकता। हम सब भाई हैं हमारा राष्ट्रीय स्तर पर संगठन है हमारे समाज से 26 सांसद, 17 आईएएस, आईपीएस हमारे संग में कमिटी के सदस्य हैं इसमें हमारे संगठन का उद्देश्य बिहार को आगे बढ़ाना तथा दबे कुचले लोगों को उर्जा भरना एवं सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारे समाज के 27 प्रतिशत बिरादरी के लोग हैं फिर भी हम कमजोर हैं। उन्होंने संगठन पर जोर देते हुए कहा कि अपराधी किसी के नहीं होते इसलिए हम आप सबों को एकताबद होने के लिए कहने आया हूं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के बच्चे यदि कम्प्यूटर सीखना चाहे तो उनके लिए जिला में संघ की ओर से निःशुल्क व्यवस्था है। अंत में उन्होंने प्रखंड स्तर पर राष्ट्रीय सदस्यों की कमिटी गठित की जिसका अध्यक्ष सह कार्यक्रम के आयोजक सह ग्रामीण भोला चौधरी को बनाया गया। उक्त कार्यक्रम को उन लोगों के अलावा संघ के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी, मीडिया प्रभारी रवि कुमार, जिला सचिव राकेश कुमार चौधरी के अलावा ग्रामीण सह जिला पार्षद रामस्वार्थ साह, मुखिया रामलखन पासवान सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्षों ने महोत्सव में अपना-अपना पक्ष रखा। मौके पर लाखो के अध्यक्ष प्रयाग चौधरी, नावकोठी के पुरुषोत्तम चौधरी एवं रामखेलावन चौधरी, सिंघौल के संजय जायसवाल, विक्रम जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में आम लोग मौजूद थे। उक्त सारे कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश चौधरी ने किया।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *