Breaking News

बिहार :: सड़क निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की तैयारी में ग्रामवासी

टिकारी।गया।प्रखण्ड के टिकारी-बेला मुख्य मार्ग से होकर पंचमहला गांव जाने वाली वाली सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीणों का आना जाना मुश्किल हो गया है। विगत चार माह से आवागमन बुरी तरह प्रभावित है। क्षेत्र संख्या 4 के जिला पार्षद स्वीटी कुमारी के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक और विभागीय अधिकारियों पर कार्य मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से दोषी लोगों के विरुद्ध करबाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त सड़क को प्रधानमन्त्री सड़क योजना के अंतर्गत पक्कीकरण की स्वीकृत मिली थी। सड़क के निर्माण प्रक्रिया के तहत संवेदक द्वारा सड़क का समतलीकरण और कुछ हिस्से में मिट्टी की भराई कर छोड़ दिया गया है। बरसात के मौसम में मिट्टी धसने से सड़क पर बने बड़े बड़े गढे लोगों के लिए परेशानी का कारण बना है। ऐसे मे जिसने भी इस सड़क पर चलने का दुःसाहस किया वे दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है। सड़क की इस हालत से ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों में काफी आक्रोश है । इस सम्बन्ध में ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार निराला ने बताया कि संवेदक निजी कामो से बाहर गए हुए है। एक सप्ताह के अंदर हर हाल में सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य नहीं होने पर संवेदक के विरुद्ध कारवाई भी की जायेगी। वंही संवेदक गणेश यादव ने बताया कि बरसात के कारण कार्य रुका था। फिलहाल मिट्टी की अनुपलब्धता के कारण कार्य शुरू नही हुआ है। एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। स्थानीय रामबिलास शर्मा, निरंजन कुमार, बैजू शर्मा, जितेन्द्र सिंह, संजय कुमार आदि कई ग्रामीणों ने संवेदक के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि अगर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ नही किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए हमलोग बाध्य हो जाएंगे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *