Breaking News

बिहार :: सेवा का सबसे उत्तम माध्यम शिक्षा है : बसंत

बखरी (बेगूसराय)/संवाददाता : उत्क्रमित उच्च विद्यालय घाघड़ा में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस सह मौलाना अब्दुल कलाम आजाद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य का संपूर्ण विकास करना और मानवता का भाव पैदा करना है। उन्होंने कहा कि समाज का वास्तविक सशक्तीकरण शिक्षा से ही संभव है। शिक्षा की बेहतरी के लिए समाज को और अधिक प्रयास की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक वसंत कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवसाय-व्यापार न होकर सेवा का माध्यम होना चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही 21वीं सदी भारत की होगी। हमारी शिक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत होनी चाहिए कि बच्चों को पास या फेल करने की जरूरत ही न पड़े। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को उसकी रूची के हिसाब से शिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि वह जीवन की हर परीक्षा में अव्वल आए। वर्तमान समय में शिक्षा का शोर ज्यादा है, परंतु गुणवत्ता कमजोर हो रही है। बस्ते ज्यादा भारी हो रहे हैं, शिक्षा उतनी हल्की हो रही है। शिक्षक सज्जन सदा एवं सरिता सिन्हा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिसके पास तालीम नहीं हो, उस इंसान का कोई महत्व नहीं। तालीम हासिल करने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए। मौके पर शिक्षक मो. गफ्फार, रामाशीष कुमार, अनिल महतों, मोला कुमारी, सुरेन्द्र सुधांशु, मो. तौसीफ आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *