Breaking News

बिहार :: साथियों के साथ राजू गिरफ्तार, चर्चित तिहरे हत्याकांड में चल रहा था फरार

बेगूसराय-आरिफ हुसैन, संवाददाता: चर्चित विष्णुपुर के तिहरे हत्याकांड का नामजद अभियुक्त राजू झा अपने साथियों के साथ रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बाबत प्रेस से बात करते हुए एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि अपराध के रोक-थाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मेरे द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेगूसराय के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा बीके सिंह के सहयोग से छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शनिवार की रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान बछवाड़ा थाना अंतर्गत एनएच-28 स्थित मोहनियां ढ़ाला के पास एक स्कार्पियो गाड़ी नम्बर बीआर 09, एम-8785 पर सवार विष्णुपुर निवासी कुख्यात अपराधकर्मी अशोक झा का पुत्र राजू झा, ऐघु निवासी स्व. संतोष सिंह का पुत्र हरेराम सिंह, भगवानपुर मानोपुर निवासी रामचन्द्र चैधरी का पुत्र प्रेम कुमार चैधरी, छोटी बलिया निवासी लक्ष्मीकांत का पुत्र संजय कुमार, बछवाड़ा फतेहा निवासी रामचन्द्र चैधरी का पुत्र देवकान्त चैधरी, भर्रा निवासी रामचरित्र का पुत्र जितेन्द्र कुमार को तीन देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी राजू झा 2016 के नगर थाना क्षेत्र के चर्चित तिहरे हत्या कांड 304/16 एवं मटिहानी थाना क्षेत्र के हत्या से संबंधित कांड संख्या 74/15 का अभियुक्त है जो फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी दल का गठन कर लगातार प्रयास किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधकर्मी राजू झा के साथ गिरफ्तार अपराधी हरेराम सिंह हत्याकांड का सजायाफता है जबकि गिरफ्तार अपराधी प्रेम कुमार लूट, डकैती एवं आम्र्स एक्ट के कई कांडों में आरोपपत्रित है। एसपी ने बताया कि अपराधियों से तीन अवैध देशी पिस्टल, चार चक्र जिंदा गोली, एक स्कार्पियों गाड़ी बरामद किया गया। छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, फुलवड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती, सिंघौल ओपी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, रिफाईनरी ओपी थानाध्यक्ष कुमार सन्नी, पुअनि पल्लव कुमार सहित चिताबल के जवान शामिल थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *