Breaking News

बिहार :: इलेक्ट्रॉनिक्स में लगी भीषण आग, 80 लाख का नुकसान।

 

गया : गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त इलाके में स्थित गया इलेक्ट्रॉनिक्स में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गयी। आशंका है कि शार्ट सर्किट के कारण एलजी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि सामान के शोरूम में आग लगी है। प्रतिष्ठान के साथ ही गोदाम में रखे एलईडी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित अन्य सामान भीषण आग की चपेट में आ गए।टावर चैक के पास स्थित प्रतिष्ठान के साथ-साथ रहे गोदाम में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के जल जाने से लाखों की क्षति पहुंची है। घटनास्थल पर तीन गाड़ियों के साथ फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। कोतवाली थाना की पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्रतिष्ठान के दूसरे तल्ले पर रहे आंध्रा बैंक की शाखा आग की चपेट में आने से बच गया है।सुबह करीब आठ बजे प्रतिष्ठान के तीसरे तल्ले पर रह रहे गया इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर विपेंद्र अग्रवाल की पत्नी ने धुआं निकलता देखा। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति को दी। पति ने कोतवाली थाने को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया।वही दुकान के प्रोपराइटर विपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का अनुमान है। इसमें गया इलेक्ट्रॉनिक्स के आगे और पीछे के शो रूम के अलावा गोदाम में रखे 80 लाख रुपए के सामान राख गए। इसके साथ ही खाता-बही, कागजात, यूपीएस, एसी, कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि भी जल गए।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *