Breaking News

बिहार :: शिक्षा का मतलब नौकरी पाना नहीं बल्कि सभ्य नागरिक बनाना है – विजय

राजगीर : केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालन्दा में जोनल युवा सांसद का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन पूर्व सांसद विजय कुमार यादव, आयुध निर्माणी नालन्दा के जीएम शरद घोडके ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद विजय कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी पाना नहीं अपितू विद्यार्थी को एक सभ्य नागरिक बनाना है जिसके अंदर करूणा हो, प्रेम हो, सहनशीलता हो, विवेक हो यही शिक्षा की मूल गुणवत्ता है। इसका आभाव आज के चकाचौंध भरी दौर में देखा जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि आज के बच्चे कल के भावी पीढ़ी हैं, इन्हीं के सर पर देश का भविष्य होगा। उन्होनें युवा सांसद की चर्चा करते हुये कहा कि बच्चों में प्रतिभा विकसित करने के उददेश्य से इस तरह का आयोजन सराहनीय है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य रामजी िंसह ने कहा कि जोन स्तरीय इस प्रतियोगिता में वैसे हीं विद्यालय के छात्र छात्राएं भाग ले रही है जो रीजनल स्तर पर आयोजित युवा सांसद प्रतियोगिता में चयनित हुये हैं। एक रिजन में 50 केन्द्रीय विद्यालय होते हैं। ये छात्र अपने अपनें क्षेत्र के 50 केन्द्रीय विद्यालयों में चयन होकर यहां तक पहुंचें है। इस जोनल प्रतियोतिगता में चयनित होने वाले छात्र छात्राएं नेंशलन स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकेगें। नेशनल स्तर पर चयनित छात्र छात्राएं सांसद में बैठकर सांसद कि कार्यवाही देख सकेंगें। इस अवसर पर मीड़िया प्रभारी आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के छात्राओं नें आकर्षक व मनमोहक लोक नृत्य, स्वागत लोक नृत्य और कोंकणी लोकनृत्य की प्रस्तूती दी। मौके पर आयुद्य निर्माणी के महाप्रबंधक शरत घोडके, केन्द्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त डॉ ज्योति वर्मा, संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सचिव आरसी मोहंती, उप सचिव सविधा मोहन, केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के उपायुक्त वरूण मित्र एससी साह, डॉ वीएन भारती, मनोज सिंह, सन्तोष कुमार, विक्रम कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, आरपी राम, वीणा कुमारी, नीतु कुमारी, अनुप्रिया, ऋषिकेश, मृत्यंजय, आरके सिंन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *