Breaking News

बिहार :: रेल यात्री के हंगामे से स्टेशन कर्मी दहशत में !

वजीरगंज (गया) गया -क्युल रेललाईन के वजीरगंज स्टेशन पर बुधवार को यात्रियों द्वारा की गई रोड़ेवाजी एवं तोड़फोड़ करना रेल प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है । 53616 गया -जमालपुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन के वजीरगंज आगमन के बाद हमेशा एक-दो घंटे तक मालगाड़ी के चक्कर में रोककर रखने की मजबूरी कई माह से वजीरगंज स्टेशन रेलकर्मियों को है ,क्योंकि इस रूट में मालगाड़ी चलाये जाने एवं कंट्रोल रूम से सिग्नल नहीँ होने के कारण सिग्नल मिलने तक पैसेंजर ट्रेन को रोकना पड़ता है।वजीरगंज स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर रामोतार मीना ने बताया कि वजीरगंज स्टेशन के लिये एक स्टेशन प्रबंधक ,चार स्टेशन मास्टर एवं दो आदेशपाल कार्यरत है ।वजीरगंज स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की तैनाती नही होने से यहाँ के रेलकर्मी दहशत में नौकरी करने को विवश हैं ।कई बार विभाग को लिखने के बाद भी किसी प्रकार की पहल रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा नही किये जाने से स्टेशन के रेलकर्मियों में क्षोभ व्याप्त है ।श्री मीना ने कहा कि वजीरगंज स्टेशन पर मालगाड़ियों के आवागमन होने के कारण हमेशा पैसेंजर ट्रेन को कुछ समय के लिये रोकना एवं सिग्नल के अनुसार मालगाड़ी को पास करवाना हमारी मजबूरी है ,इसमें यात्रियों को हंगामा के निराकरण अगर विभाग नहीँ करती है ,इसमे हमलोगों का क्या कसूर है ।इस रूट में चलने वाली रेलगाडियो के समय सारणी में लेटलतीफी का जिम्मेवार खुद रेलप्रशासन की है ,जिसे सुधारकर ही इस समस्या से मुक्ति दिलायी जाए सकती है।वजीरगंज प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिकों ने गया -क्युल रेलखंड की समय सारणी के अनुसार रेल चलाये जाने एवं मालगाड़ी की समस्या को समाधान करने की माँग रेल प्रशासन सी की है ,ताकि इस रूट में आवागमन करने मे कोई परेशानी नहीँ हो ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *