Breaking News

बिहार :: बखरी नगर क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स लागू करने को लेकर आमसभा आयोजित

बखरी (बेगूसराय) : बखरी नगर क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स लागू करने को लेकर नगर प्रशासन द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यालय परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में सम्पन्न आमसभा की अध्यक्षता करते हुए मुख्य पार्षद सरिता साह ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता के प्रति सीधे तौर पर जबावदेह होते हैं। बखरी नगर पंचायत ने विकास के कई सोपान तय किये हैं। विकास कार्यों के लिए सरकार के अनुदान के साथ-साथ अपनी स्वयं की निधि भी जुटाना आवश्यक है, जिसे स्थानीय तौर पर ही जनहित के कार्यों में खर्च किया जाना है। शुक्रवार देर शाम तक चले जन चौपाल में विषय प्रवेश कराते हुए नगर लेखा समिति के अध्यक्ष पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि नपं स्वायत्त संस्था है और सरकार द्वारा इसे विधिसम्मत तरीके से टैक्स वसूल कर, बोर्ड के निर्णय के आलोक में जनोपयोगी योजनाओं पर खर्च करना है। नगर का विकास एक सतत प्रक्रिया है और यह जारी रहेगा। जनप्रतिनिधि जनता की आवाज होते हैं। किसी भी स्थिति में आमलोगों को टैक्स की चक्की में पीसने नहीं दिया जायेगा। नगर के विकास हेतु बिहार सरकार द्वारा नगर पंचायत संवर्ग में सबसे न्यूनतम और आम जनता हेतु सर्वमान्य टैक्सेशन रेट को ही लागू किया जायेगा। कहा, होल्डिंग सहित सभी प्रकार के टैक्स का पैसा स्थानीय जनता के विकास में ही खर्च किया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के नगर महामंत्री अमरनाथ पाठक के अनुसार नगर क्षेत्र के कई मुहल्ले विकास से आज भी कोसों दूर है। जहां अभी तक पक्की सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया है, वैसे लोग किस प्रकार टैक्स देंगे। भाकपा माले नेता चंद्रशेखर सिंह ने विकास से वंचित ऐसे तबकों को टैक्स में छूट देने की मांग की। कहा, नगर पंचायत को टैक्स के अलावे भी क्षेत्र का विकास, शिक्षा में सुधार आदि विषयों पर आमसभा आयोजित कर जनता का विचार जानना चाहिए। समाजसेवी व आरएसएस नेता मनोरंजन वर्मा ने सड़कों के वर्गीकरण का मामला उठाते हुए कहा कि इसपर बोर्ड में पुनर्विचार किया जाये। वहीं विकास वर्मा ने कृषि योग्य भूमि पर टैक्स में छूट देने की बात कही। तैलिक वैश्य संघ के अध्यक्ष अजय साह ने टैक्स देने के कई फायदे भी गिनाये। वार्ड आठ की रूबी खातून ने सुविधाओं के अभाव की बात कही। वहीं क्रांति देवी ने गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि रोजगार विहीन लोग टैक्स का पैसा कहां से जुटायेंगे। जबकि किरण देवी ने नगर प्रशासन से गरीब महिलाओं को रोजगार के अवसर देने की बात कही। रामपुर के सागर पासवान ने जन चौपाल में अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति का मामला उठाते हुए कहा कि जनहित के कार्यों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। आमलोगों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी डा. अमित कुमार ने बताया कि बीपीएल श्रेणी में आने वाले वैसे गरीब जिनके कच्चे पक्के मकानों का प्लीन्थ 250 वर्गफुट में होगा, वैसे लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। उन्होंने जनता की मांग पर सड़कों के पुनर्निधारण करने की बात कही। कार्यपालक ने नगर के विकास हेतु आम जनता से स्वकर निर्धारण प्रणाली से टैक्स जमा कर विकास कार्यों में अपनी सहभागिता देने की अपील की। मौके पर उपमुख्य पार्षद संजय कुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद संगीता राय, विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रेम कुमार पप्पू, पार्षद प्रवीण कुमार जयजय, नीरज नवीन, सुबोध सहनी, माधुरी सिंह, रीता देवी, अनारसी देवी सहित प्रधान सहायक रामकुमार, जेई दिलीप कुमार, कर संग्राहक विनोद केसरी, दिवाकर मिश्रा, किशन मल्लिक, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *