Breaking News

बिहार :: दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

अरवल कार्यालय : विकास मित्र का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीकृष्ण राम की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक सिम्पु कुमारी ने बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर गठित टास्क फोर्स की संरचना एवं कार्याे के बारे में सभी विकास मित्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इन्होंने बतायी कि दहेज एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा चार स्तरीय टास्क फोर्स गठित की गई है। जिसमें पंचायत स्तर पर मुखिया, प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में कार्य किया जाएगा। वहीं बीआरसीसी के प्रबंधक चंदन कुमार ने विकास मित्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही भिन्न-भिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इसके तहत स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास योजना, आर्थिक हल युवाओं को बल के अलावे अन्य योजनाओं के बारे में बिस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ हीं इन योजनाओं का सघन रूप से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिल सकें। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग से डाॅ0 रंजु ने महिलाओं में होने वाली बिमारियों के लक्षण और उसके उपचार के लिए प्रथम में हीं स्थानीय अस्पताल में जाकर चिकित्सक से सलह लेने के लिए कहा गया। इन्होंने बतायी कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली अधिकांश महिलाऐं गंभीर बिमारी को भी मामुली समझकर इलाज नहीं कराती हैं। इसलिए ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सात निश्चय योजनाओं को प्रचार-प्रसार के साथ-साथ खुले में शौच मुक्त करने के लिए तत्पर्रता पूर्वक आंदोलन चलाने को कहा गया।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *