Breaking News

शव वाहन से निर्धारित दर से अधिक अवैघ वसूली दो गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

अवैघ वसूली को लेकर पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार, ठेकेदार फरार
शव वाहन से निर्धारित दर से अधिक जबरन रूपये वसूली का मामला

बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार-संवाददाता : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट तीन मुहानी स्थित बैरियर पर घाट बंदोबस्तदार के कर्मियों द्वारा मंगलवार की शाम शव वाहन से निर्धारित दर से अधिक रूपये की जबरन वसूली की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी जिला मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं प्रभारी एसपी सह कमांडेंट बीएमपी आठ सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस पुलिस अधिकारी विनय तिवारी, चकिया पुलिस के साथ बैरियर पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए दो लोगों को जबरन अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। चकिया ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या-458/17 दर्ज करते हुए मामले के प्राथमिक अभियुक्त व सिमरिया घाट ठेकेदार की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी गई है।
क्या है मामला-मंगलवार की शाम नावकोठी थानान्तर्गत पहसारा निवासी नवीन कुमार अपनी चाची के दाह संस्कार हेतु वाहन से सिमरिया घाट स्थित तीन मुहानी बैरियर पहुंचे। जहां घाट बंदोबस्तदार के कर्मियों ने घाट जाने से पहले एक सौ पचास रूपये की रसीद कटाने की बात कही। इस पर उन्होनें कहा कि शव यात्रियों से पैसे नहीं लेने का आदेश है और फिर एक सौ पचास रूपये की रसीद क्यों, जबकि बस से मात्र एक सौ अठारह रूपये निर्धारित किया गया है। ठेकेदार कर्मी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए और काफी नोंक-झोंक के बीच जबरन एक सौ पचास रूपये की रसीद कटानी पड़ी। उनके द्वारा पूरे साक्ष्य के साथ मामले की लिखित जानकारी चकिया थाने में दी गई। वहीं सूत्रों की बात मानें तो मामले की जानकारी मंत्री स्तर तक दी गई। उसके बाद जिला प्रशासन तेजी से हरकत में आई और आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की गई। चकिया ओपी प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के उपरांत सिमरिया घाट के ठेकेदार दिलीप कुमार के बीहट स्थित घर पर उन्हें गिरफ्तार करने हेतु छापेमारी की गई, मगर वे फरार होने में सफल हो गये। वहीं इस मामले में गिरफ्तार अप्राथमिक अभियुक्त मधुरापुर दक्षिणी टोला निवासी स्व. राम बदन सिंह के पुत्र चंदन कुमार तथा सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी उपेन्द्र महतों के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *