Breaking News

बिहार :: पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्यापर अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया में चकाचौंध प्रदर्शन।

गया :: 10दिसम्बर 2017को आयोजित पासिंग आउट परेड की पूर्वसंध्या पर ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी, गया में रोमांचक मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन हुआ।जिसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण एवं प्रेरक साहसिक कारनामों और युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शरीफ याफ्टील, चीफ ऑफ स्टाफ, अफगान आर्मी थे। वही मेजबान लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी, यू वाई एसएम, वाई एसएम, एसएम, वी एसएम, पीएचडी, जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीफ, मध्य कमान ने किया।इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पासिंग आउट परेड में शामिल जेंटलमैंन कैडेटस के अभिभावक, रिश्तेदार, अतिथियों सहित कई असैनिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।इस अकादमी में प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत और साहसी सैन्य अधिकारी तैयार करना है।इस प्रदर्शन में जेंटलमैन कैडेटस की विविध दक्षता की प्रस्तुति दी गयी जो वे अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्राप्त करते हैं।इस कार्यक्रम के आरम्भ में तीन घुडसवारों ने मुख्य अतिथि को स्टेंडिंग सैल्यूट दिया।आगे की सभी प्रस्तुतियां रोंगटे खड़ा कर देने वाली थी, जो प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया था।इसमें जेन्टलमैंन कैडेट्स द्वारा शो जम्पिंग, माइक्रोलाईट एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लाई-पास्ट, जिम्नास्टिक्स, शारीरिक प्रशिक्षण प्रदर्शन, मलखंभ, स्काई डाइविंग, गटका, मोटर साइकिल डेयरडेविल-टॉर्नडोसऔर बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया जो अपने आप में अनूठा था।इसी अकादमी के जेंटलमैन कैडेट्स और विभिन्न दलों ने अपने शारीरिक दमखम और पेशेवर प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का समापन शानदार आतिशबाजी शो से हुआ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *