Breaking News

उ०प्र० :: एल.यू.के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह, छात्रों कभी मर्यादा नहीं तोड़ना

lलखनऊ, ब्यूरोर- राज प्रताप सिंह.

लखनऊ।देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के 60वें दीक्षांत समारोह में छात्र.छात्राओं कों पदक तथा डिग्री प्रदान किया।इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें जीवन में हर पल गुरुओं के महत्व को हमें समझना चाहिए।

मनुष्य के जीवन मे गुरु का बड़ा महत्व होता है।उन्होंने कहा कि जब मैं प्राइमरी में पढ़ता था तो एक मौलवी साहब पढ़ाते थे।जब मैं उत्तर प्रदेश का शिक्षा मंत्री बना तो मेरे घर जाते समय वो मौलवी साहब फूलों का हार लिए खड़े थेए मैंने उनके चरण स्पर्श किये तो वो रो दिए।

गृहमंत्री ने कहा कि माताए पिता और गुरु से हमको संस्कार मिलते हैं।हम सभी को जीवन के हर मोड़ पर अपने माता.पिता के साथ गुरुओं का उल्लेख करना चाहिए।राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने छात्र रहते हुए कभी मर्यादाओं को नहीं तोड़ा।

उन्होंने कहा कि छात्रों कभी मर्यादाओं को मत तोड़ना।मर्यादाओं का पालनए प्रिय ही नहीं पूज्य बनाता है।आज रावण नहीं राम की पूजा होती है।समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि पदक पाने वालों में छात्राओं की संख्या अधिक है।ये आंकड़े महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं।

राजनीति में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग होती रही हैए लेकिन यहां के आंकड़े बताते हैं स्वतंत्र रूप से महिलाएं कितनी सफलता पा रही हैं।डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने देश विदेश में नाम रोशन किया है।वहीं देश को राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा और क्रिकेटर सुरेश रैनाए आरपी सिंह जैसा बड़ा क्रिकेटर इस विश्वविद्यालय दिया है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *