Breaking News

उ०प्र० :: एसटीएफ ने लखनऊ में पकड़ी 25 लाख की चरस, दो गिरफ्तार

लखनऊ,ब्यूरोःराज प्रताप सिंह-

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में 25 किलो चरस के साथ दो तस्कर पकड़े हैं।इस चरस की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्करों में जगपाल सिंह और राशिद शामली जनपद के कैराना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।इनके पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि चरस की एक खेप कुछ तस्कर नेपाल से लेकर लखनऊ होते हुए हरियाणा जाएंगे।इस सूचना को केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से साझा करते हुए एक टीम सुरागकशी में लग गई।इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर सीतापुर रोड स्थित टोल प्लाजा के पास ये गिरफ्तारी हुई।

एसटीएफ के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नेपाल में भरती नाम के लोगों द्वारा बढ़नी बॉर्डर से भारत में प्रवेश कराई जाती है।यहां सिद्धार्थनगर के इटवा कस्बे से ये खेप हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहुंचाई जाती है।

पता चला कि पिछली 3 नवंबर को भी इसी स्कॉर्पियो में 25 किलो चरस लाई गई थी।इसकी आपूर्ति शामली के कैराना और हरियाणा में की गई।

एसटीएफ के अनुसार इस बार चरस को ह​हरियाणा में ले जाना था और उसके बाद यहां से पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक इसे बेचा जाना था।पता चला कि नेपाल में इस चरस को बेहद कम कीमत है, इसलिए पूरा खेल बड़े मुनाफे का है।

Check Also

जज्बे को सलाम :: लास्ट स्टेज कैंसर पीड़िता सुभद्रा देवी स्ट्रेचर पर पहुंची बूथ, किया मतदान

डेस्क। सोमवार को चौथे चरण के चुनाव के दौरान दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में एक ऐसी …

बिहार की 5 सीटों पर कुल 56.63 फीसदी वोटिंग, दरभंगा में 56.63% मतदान

डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर मतदान समाप्त हो …

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *