Breaking News

स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम से सरोबर हुआ टिकारी।

  • लोगो ने अनुमण्डल प्रशासन का अदा किया शुक्रिया

  • विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने पेश किया कार्यक्रम।

    (अजय कुमार) गया।टिकारी। अनुमंडल के 23 वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को अनुमण्डल मुख्यालय सुबह से ही जश्न में डूबा रहा।टिकारी स्थित कॉलेज मोड़ के समीप गुरुवार को सुबह अनुमण्डल के उच्च विद्यालय के छात्रों ने मैराथन में दौड़ लगाई। मैराथन की दौड़ को टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। सिंगापुर द्वार तक छात्रों ने दौड़ लगा वापस टिकारी कॉलेज पहुँचे।वापस आने पर आयोजन समिति के लोगो ने प्रथम तीन छात्रों का मैराथन के लिए चयन किया। प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रो में मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय के छात्र पप्पू कुमार, नेशनल पब्लिक स्कुल के छात्र रौशन राज एवं सर्वोदय उच्च विद्यालय के सत्यवंत कुमार ने क्रमशः प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया। छात्रों की मैराथन दौड़ के बाद टिकारी स्थित डाकबंगला के समीप से अनुमण्डल कार्यालय तक क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा, टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, एसडीओ मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने मैराथन दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ की शुरुआत विधायक श्री कुशवाहा ने 23 गुब्बारों को हवा में छोड़ कर की। पदाधिकारियों की दौड़ में भोरी पंचायत के पूर्व मुखिया दुर्गा दास, समरेश यादव एवं अशोक सिंह ने क्रमशः प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया। मैराथन में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आयोजन समिति की ओर से पुरुस्कृत किया गया एवं विधायक श्री कुशवाहा ने प्रथम स्थान को 5100 रुपये, द्वितीय को 2500 रुपये एवं तृतीय को 1100 रुपये नगद पुरूस्कार से पुरुस्कृत किया गया।मैराथन दौड़ में टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, टिकारी एसडीओ मनोज कुमार, टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, एलआरडीसी मो एहसान अहमद, बीडीओ उदय कुमार, परैया एवं कोंच बीडीओ, टिकारी थानाध्यक्ष उमेश चंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।वही अनुमण्डल के छात्रों के नाट्य प्रस्तुति के साथ शुरू हुई । सिमुआरा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सपना दहेज के विषय पर नाट्य की प्रस्तुति दी । छात्रों ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आह्वान दहेज एवम बाल विवाह प्रथा को खत्म करने का संदेश दिया। नाट्य का निर्देशन विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ने किया। वहीं टिकारी स्थित आर डी पब्लिक के कराटे प्रशिक्षित छात्रों ने कराटे का हैरत अंगेज करतब दिखा दर्शकों को अचम्भित किया । कार्यक्रम के प्रथम भाग के अंत मे आर डी पब्लिक के ही छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर गीत एवम नाट्य की प्रस्तुति देकर लोगो का मन मोह लिया। दर्शकों की भारी भीड़ से राज स्कूल का मैदान खचाखच भर था ।विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एकल गीत एवम सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी । मगध इंटरनेशनल स्कूल की निशि सिंह एवम राहुल राज, मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय की खुशबु कुमारी ने लोक गीत , प्रकाश विद्या मंदिर के रजनी कुमारी और बबली कुमारी ने देश भक्ति गीत, नेशनल पब्लिक स्कूल के आदित्य प्रियदर्शी ने भक्ति गीत, आँती उच्च विद्यालय की आस्था कुमार, सिमुआरा स्थित उत्क्रमित विद्यालय की अवंतिका जोशी ने एकल गीत गायन किया एवं आर डी पब्लिक स्कुल, नेशनल पब्लिक स्कुल एवं राज इंटर स्कुल के छात्रों ने सामूहिक गायन प्रस्तुत किया। छात्रों ने गायन कला को जांचने के लिए निर्णायक मंडल में टिकारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित वर्मा, नगर पंचायत के प्रभारी लेखापाल कमलेश शुक्ल, मगध इंटरनेशनल की शिक्षिका पूनम कुमारी, लोहिया फाउंडेशन के निदेशक डॉ मुन्द्रिका नायक उपस्थित थे।मौके पर टिकारी एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, टिकारी थानाध्यक्ष उमेश चंद्र, अनुमण्डल बनाओ संघर्ष समिति के समस्त सदस्य बाल्मीकि प्रसाद, अबरार आलम, लाला प्रजापति, विजय पाण्डेय, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, प्रो चन्द्रशेखर सिंह, राज स्कूल प्रभारी प्राचार्य डॉ वकारुद्दीन अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *