Breaking News

सांस्कृतिक विकास केन्द्र द्वारा आयोजित 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन !

बेगूसराय, संवाददाता: सांस्कृतिक विकास केन्द्र द्वारा मध्य विद्यालय, बदलपुरा में 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन 13 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक सफलता पूर्वक किया गया। समापन समारोह का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं डीडीओ चन्द्रकांत, बालिका इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण देवी, कलाकार बब्लू आनंद, विद्यालय प्राचार्या कंचन कुमारी व लवहरचक मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। नाट्य कार्यशाला निदेशक सचिन कुमार ने बच्चों को अभिनय का विधिवत् प्रशिक्षण प्रदान किया। 18 दिवसीय कार्यशाला में अरूण कुमार, वर्षा कुमारी, ऋषिकेश कुमार एवं अमित कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला के दौरान दो बाल नाटक यमराज की दूत निर्देशन सचिन कुमार एवं नाटक बच्चों की कचहरी निर्देशक अरूण कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। नाटककार विवेक मोहन द्वारा लिखित व सचिन कुमार द्वारा निर्देशित नाटक यमराज की भूल में जीवन में छोटी सी गलती मौत का कारण बन जाती है। इस नाटक में शिक्षा, संस्कृति पे बल दिया गया है। दिखलाया गया है कि अशिक्षित होने के कारण बच्चे सही दवाई के बदले गलत दवाई का उपयोग कर लेते हैं। जिससे उसकी मौत हो जाती है। इस प्रकार नाटक में बच्चों ने शिक्षा, स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बतलाया। दूसरे नाटक बच्चों की कचहरी में बाल अत्याचार, बाल-मजदूरी व बाल शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। किसी बच्चे की आदत पर जब समाज द्वारा दंडित किया जाता है तो बच्चे खेल-खेल में कचहरी लगाते हैं व उचित निर्णय करते हैं दोनों नाटक काफी सफल रहा। नाट्य प्रदर्शन उपरांत चयनित बच्चों को इलाहाबाद बैंक द्वारा पुरस्कार एवं सांस्कृतिक विकास केन्द्र द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कंचन कुमारी, सचिन कुमार, अखिलेश कुमार, चन्द्रकांत, राजीव रंजन कुमार राय आदि ने अपना विचार व्यक्त किये। मौके पर किरण देवी, अंजली, अंकुश, सुंदर, सृष्टि, रोनित गौतम, नाजुक, नीतू, सांभवी, प्रिया व अन्य ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंत में सांस्कृतिक विकास केन्द्र के सचिन कुमार व अरूण कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *