Breaking News

जिला पदाधिकारी ने विजेता व उपविजेता टीम को कप व मेडल देकर किया सम्मानित

बिहार/अरवल/मनोज कुमार :- नशामुक्त समाज, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन के सौजन्य से स्थानीय गाँधी मैदान में बालिकाओं के बीच जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, जिप अध्यक्ष रंजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन व नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए 21 जनवरी 2018 को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने व बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन की जानकारी लोगो तक पहुँचाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। इसी के तहत बालक व बालिकाओं का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिसमें कलेर व करपी प्रखंड के बालिकाओं के बीच 18 ऑवर का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कलेर की टीम ने 148 रन बनाई। जवाब में उतरी करपी की टीम मात्र 79 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता एवं उप विजेता टीम को जिला पदाधिकारी ने कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह के खेल के माध्यम से युवा युवतियों व खिलाड़ियों को बाल विवाह निषेध, दहेज प्रथा उन्मूलन व नशामुक्त समाज निर्माण के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ियों व जन प्रतिनिधियों से समाज में उत्पन्न इस कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित होने के लिए आहवान किया। वहीं बालिकाओं द्वारा खेली जा रही क्रिकेट मैच को देखने के लिए गाँधी मैदान में महिलाओं की भीड़ पुरे दिन देखी गई। साथ हीं खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित दर्शक तालियाँ भी बजाते रहें। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा प्रसाद, डीपीओ दीनानाथ विश्वकर्मा, खेल शिक्षक ब्रज किशोर कुणाल के अलावे अन्य पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजुद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *