Breaking News

बिहार :: जिलाधिकारी ने लाव पहुँच कार्य का लिया जायजा

टिकारी, गया : आगामी 16 जनवरी को प्रखंड के लाव ग्राम में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित समीक्षा यात्रा को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी गाँव का दौरा किये।जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह अपने दौरे के दौरान विकास कार्य का जायजा लिया।लाव स्थित महादलित टोला में निर्मित सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया । इसके अलावा महादलित टोला के निवासियों द्वारा किये जा रहे मुर्गी पालन एवं मशरूम को खेती का जायजा लिया। पशु शेड, शौचालय निर्माण एवं हर घर नल जल की पूरी विस्तार से समीक्षा की । समीक्षा के उपरान्त डीएम श्री सिंह सामुदायिक भवन पर टोला एवं गाँव का नाम लिखवाने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश टिकारी एसडीओ मनोज कुमार को दिया । वहीँ दूसरी ओर आंगनबाड़ी सीडीपीओ डॉ श्वेता सिंह को पर्यवेक्षिका एवं सेविका सहायिका की मदद से क्षेत्र के पाँच अनाथ बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।इस सम्बन्ध में सीडीपीओ डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि पोषक क्षेत्र के 80 लोगो का हेल्थ कार्ड, किशोरी बालिका कार्ड, एवं पाँच अनाथ बच्चों की सूची तैयार कर ली गई है।चयनित पाँचो अनाथ बच्चों को मासिक 900 रुपये गुजारा भत्ता के रूप में सरकार की ओर से देय होगी।निरीक्षण उपरान्त जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देकर वापस जिला मुख्यालय लौट गए। डीएम के निरीक्षण के दौरान टिकारी एसडीओ मनोज कुमार, डीआरडीए के पदाधिकारी, बीडीओ उदय कुमार, मुखिया आशुतोष मिश्र उपस्थित थे।वहीँ दूसरी ओर आगामी 16 जनवरी को प्रखण्ड में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर टिकारी बीडीओ गाँव को पूरी तरह से व्यवस्थित करने में लगे है। टिकारी बीडीओ उदय कुमार द्वारा महादलित टोला में किये कार्य की गुणवत्ता एवं भौतिक सत्यापन को लेकर कनीय अभियंता को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिए एवं ससमय कार्य करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ विकास कार्य में लगे सभी कर्मियों को आवंटित कार्य में कोताही बरतने पर जमकर लताड़ लगाई है एवं लिखित आदेश जारी कर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश दिया है एवं बिना किसी लिखित आदेश के प्रखण्ड कार्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया है। इसके अलावा प्रखण्ड कार्यालय के सभी कर्मियों को मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व सभी लंबित कार्यों का समय निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ दो दिनों के भीतर कार्य को निष्पादित कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करने का भी आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि नजदीक आते ही जिला स्तर के सभी पदाधिकारी सहित अनुमण्डल स्तर के समस्त पदाधिकारी लगातार विकास कार्य का जायजा लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *