Breaking News

डकैतीया एवं हत्या से जनता में व्याप्त डर,सौपा ज्ञापन

लखनऊ,रिपोर्टेर: उमेश सैनी।

मलिहाबाद लखनऊ।राजधानी लखनऊ क्षेत्र के काकोरी व मलिहाबाद में दो दिन पूर्व हुई डकैतीया एवं हत्या से जनता में व्याप्त डर की भावना को लेकर समाजवादी पार्टी व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने   जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मलिहाबाद जय प्रकाश को सौंपा।ज्ञापन के अनुसार डाकघर,गल्लामंडी,मुख्य चौराहा व सभी वार्डों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पुलिस की तैनाती,सभी गलियों में गश्त सुनिश्चित करना व उनके मोबाइल नं सम्भ्रान्त लोगों को उपलब्ध कराना,कस्बे व थाना क्षेत्र के सभी स्कूलों में पुलिस की तैनाती व इच्छुक व्यक्ति को शस्त्र का लाइसेंस जारी करने आदि मांगे शामिल थी।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी लखनऊ के उपाध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहसन अज़ीज़ खान,व्यापार मंडल मलिहाबाद के संरक्षक उमा कान्त गुप्ता,अध्यक्ष आशीष गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राबिन यादव,महामंत्री जीशान वाली,सदस्य नगर पंचायत दिलीप गुप्ता सहित काफी लोग शामिल थे।बीती रात पुलिस और जनता के लिए रतजगा साबित हुई शाम करीब 9 बजे सरांवा में किसी के घर के ऊपर बिल्ली या कोई अन्य जानवर के कूदने को बदमाशों की आहट समझकर अपने लाइसेंसी असलहे से फायर झोंक दिया जिसकी आवाज सुनकर आस पड़ोस के गांव वासियों ने इसे डकैतों द्वारा की जा रही फायरिंग समझकर शोरगुल और फायरिंग चालू कर दी गई देखते ही देखते सरांवा सहित कस्बा,सदरपुर,तिलसुआ,रसूलपुर,अल्लूपुर, खालिसपुर,फरीदीपुर,बुलाकीहार,मो.नगर रहमत नगर,नई बस्ती धनेवा,दुगौली और माल थाना क्षेत्र के मसीढा आदि में रात भर काफी अफरा तफरी का माहौल रहा और हर जगह लोग अन्य गांव में डकैत होने का कयास लगाते रहे पूरी रात सर्किल क्षेत्र की पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने व अफवाहों से बच कर रहने की अपील करते गुजरा।
मलिहाबाद कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्र वासियों को सतर्क रहने के साथ साथ अफवाहों से बचने की भी काफी जरूरत है।बीती देर रात में अफवाहों के चलते कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा लेकिन तुरन्त पुलिस ने जनता को समझाया और चेताया कि कोई शरारती तत्व अफवाहें फैलाकर कोई बड़ी घटना घटित कर सकता है

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *