Breaking News

कप्तान साहब, मेरे बेटे को तलाश कर ला दो – बिलख कर रोई’माँ,

तीन दिन पहले बीकेटी से लापता हुआ था छात्र परिवार ने बेटे के अपहरण की जताई आशंका तीन लोगों को किया था नामजद

लखनऊ,ब्यूरो:राज प्रताप सिंह

लखनऊ,बीकेटी।साहब, मेरे बेटे को तलाश कर ला दो। यह कहते हुए एक मां एसएसपी दीपक कुमार के सामने बिलख पड़ी। कलेजे के टुकड़े के लिए मां की तड़प देख एसएसपी ने भी बीकेटी इंस्पेक्टर को अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए।साथ ही एसटीएफ से भी अपहृत को तलाशने में मदद मांगी है। शनिवार को नई बस्ती बीकेटी निवासी सुशील मौर्य पत्नी उर्मिला संग एसएसपी दीपक कुमार से मिले। उर्मिला ने उनसे कहा कि तीन दिन पहले मेरे बेटे को अगवा किया गया है। बीकेटी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। साथ ही तीन लोगों पर शक भी जताया है। पर, पुलिस अभी तक उनके बेटे को तलाश नहीं सकी है। वहीं, दम्पति ने बेटे के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जताई। सुशील व उर्मिला की बात सुन एसएसपी ने बीकेटी इंस्पेक्टर टीपी सिंह को फोन कर जल्द से जल्द गौरव को तलाशने के निर्देश दिए। साथ ही एसटीएफ से मदद मांगते हुए सर्विलांस टीम को भी जांच के लिए लगाया है। बुधवार को हुआ था गुमनई बरगदी निवासी सुशील मौर्य का बेटा गौरव मौर्य बुधवार की शाम को क्रिकेट खेलने के लिए गया था। शाम होने पर भी जब गौरव नहीं लौटा तो परिवार ने उसके दोस्तों से पूछताछ की। पर, कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं, गुरुवार को सुशील ने बीकेटी थाने में बेटे का अपहरण किए जाने का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

बेटे को अगवा करने की मिली थी धमकी

उर्मिला के मुताबिक मामपुर निवासी सन्दीप सिंह, असनहा निवासी लल्ला व मड़ियांव निवासी विमेन्द्र परिवार से रंजिश रखते हैं। उन्होंने आरोप मढ़ा कि आरोपितों ने बेटे को अगवा करने की धमकी दी थी। उर्मिला के मुताबिक पुलिस को यह बात बताई गई थी।

एक आरोपी का नहीं लगा सुराग

इंस्पेक्टर बीकेटी टीपी सिंह ने बताया कि सन्दीप व लल्ला से गौरव के बारे में पूछताछ की गई थी। पर, उनसे कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। वहीं, तीसरे आरोपी विमेन्द्र को थाने बुलाया गया था। पर, वह नहीं आया। इसके चलते पुलिस का शक गहरा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ ही एसटीएफ व सर्विलांस सेल की मदद से गौरव की तलाश की जा रही है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *