Breaking News

चकरनगर:तहसील क्षेत्र में हो रही अग्नि कांड की घटनाओ से चिंतित जिलाधिकारी ने शासन को लिखा पत्र

डॉ0.एस.बी.एस.चौहान

चकरनगर,इटावा। 27 मार्च मंगलवार तहसील सभागार में स्थानीय पत्रकारों के द्वारा क्षेत्र में आए दिन हो रही अग्नि कांड की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्या के निदान हेतु जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे और नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी से अनुरोध किया गया था जिस पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते दिनों 27 मार्च दिन मंगलवार को तहसील सभागार चकरनगर में चल रहे तहसील समाधान दिवस के समय स्थानीय मीडिया कर्मियों ने पीठासीन अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे और नवागंतुक बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी को यह मामला संज्ञान में डाला कि क्षेत्र चकरनगर जनपद मुख्यालय से करीब 44 किलोमीटर दूर है रास्ता भी जाम की समस्याओं से इटावा से लेकर कस्बा लखना तक बुरी तरह जूझ रहा है, जब अग्नि कांड की कोई खबर प्रशासन को दी जाती है तो सूचना मिलते-मिलते और दमकलों वाहन चकरनगर तक आने में इतना समय लग जाता है कि तब तक घटनास्थल पूर्ण रुप से खाखीन हो जाता है। इसलिए इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए यहां पर फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ी चौबीसों घंटे उपलब्ध रहनी चाहिए जिसे दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने दूरभाष पर हमारे संवाददाता को बताया के इस संबंध का प्रस्ताव शासन के लिए भेज दिया गया है लखनऊ शासन से जैसे ही स्वीकृति प्राप्त होती है की प्राथमिकता के आधार पर तहसील चकरनगर को दमकल वाहन तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। इस खबर से पत्रकार अनामी शरण त्रिपाठी ने बेहद खुशी जाहिर करते हुए दोनों ही प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया। श्री त्रिपाठी पत्रकार ने यह आशा व्यक्त की इस प्रस्ताव पर शासन गंभीरता से विचार कर प्रशासन के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार करेगा जिससे तहसील चकरनगर की जनता को राहत की सांस मिलेगी।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *