Breaking News

रात्रि के समय थ्रेसर पर काम कर रहे मजदूर की थ्रेसर मैं अंदर घुस जाने से हुई मौत

night worker died threscher working insideडॉ.एस.बी.एस.चौहान

चकरनगर (इटावा)।थाना क्षेत्र के गांव सभा गौहानी में रात्रि के समय थ्रेसर पर काम कर रहे मजदूर की थ्रेसर मैं अंदर घुस जाने से हुई मौत। गांव में मचा कोहराम। थाना पुलिस आनन-फानन में पहुंची घटनास्थल पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गौहानी स्थित कछार में इस समय गेहूं की कटाई मड़ाई का कार्य चल रहा है जिसके चलते ट्रैक्टर पर एक नवयुवक मजदूरी हेतु थ्रेसर में गट्ठा लगाकर गेहूं की मडाई कर रहा था कि अचानक वह थ्रेसर के मुंह में अंदर तक चला गया जिससे उसका कमर तक का शरीर पूर्ण रुप से क्षत-विक्षत होकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना रात्रि के करीब 12 या 1 बजे के बीच की बताई जाती है। लेकिन इसकी खबर ग्रामीणों को जो लगभग 4 वजे पर ग्रामीणों ने चल रही चहल-कदमी के हिसाब से पता किया तो मालूम हुआ कि नवयुवक मजदूर प्रकाश पुत्र रतीराम दोहरे उम्र करीब 32 वर्ष जो मजदूरी के हिसाब से

गांव के ही एक ट्रैक्टर चालाक के गेहूं की मडाई हेतु खलिहान में कार्य कर रहा था रात्रि को करीब 12 से 1 बजे के बीच थ्रेसर की मुंह में अंदर जाकर फंस गया जिससे उसका पूरा शरीर क्षत-विक्षत होते हुए घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह खबर ग्रामीणों को अलक सुबह जैसे ही जानकारी हुई तो गांव में कोहराम मच गया और लोग घटनास्थल पर एकत्रित होने लगे इधर किसी समाजसेवी ने घटना की सूचना थाने के सीयूजी नंबर पर दी बताया जा रहा है कि फोन स्विच ऑफ था उसके बाद सूचना क्षेत्राधिकारी महोदय चकरनगर को दी गई

जो फोन पर घंटी जाने के बाद फोन रिसीव नहीं हुआ लेकिन यहां पर इस बात का जिक्र करना भी जरूरी है क्षेत्राधिकारी महोदय के पास कई सरकिलों का कार्य जिम्मेदारी पूर्वक निभाने हेतु निर्देशित हैं उम्र भी ढलान पर है इसलिए हो सकता है कि अधिक कार्य होने की वजह के चलते व्यस्तता फोन न उठा हो तो फिर इसकी सूचना नवागंतुक एडिशनल एसपी महोदय इटावा को दी गई

जिस पर उन्होंने वायरलेस सेट पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चकरनगर को निर्देशित किया जिस पर थाने से पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और सेट से अफसानों को जानकारी दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु इटावा भेज दिया है घटना की सूचना पाते ही नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और दुखी परिवारों को सांत्वना दी।

night worker died threscher working inside

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *