Breaking News

बिहार :: दरभंगा में स्कूल टीचर की पिटाई से पहली कक्षा के छात्र की मौत, डायरेक्टर गिरफ्तार

दरभंगा : सुपौल बाजार स्थित लोटस पब्लिक स्कूल के छात्रावास में निदेशक की पिटाई से पहली कक्षा के छात्र की मौत हो गई । खबर मिलते ही स्कूल के पास अभिभावकों की भीड़ लग गई। पुलिस ने स्कूल निदेशक राजकुमार सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, बिरौल एसडीओ मो.शफीक ने अगले आदेश तक स्कूल में पठन-पाठन पर रोक लगा दी है। घटना के बाद छात्रावास में रह रहे करीब 250 छात्रों में ज्यादातर बच्चों को अभिभावक लेकर चले गए। Bihar death first class student, arresting director school teacher Darbhanga

 

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक लोटस पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहा पहली कक्षा का छात्र रौशन यादव (7) शनिवार सुबह अपने बेड से नहीं उठा। मॉनीटर ने वहां मौजूद शिक्षक को सूचना दी। शिक्षक के प्रयास के बाद भी जब वह नहीं उठा तो उसे स्कूल वैन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉ. बीपी द्विवेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि छात्र के बाएं कान से काफी खून बहा था।

पहली कक्षा का छात्र रौशन ठीका गांव निवासी गंगाविष्णु यादव का पुत्र था। वह ढाई वर्षों से स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिजन ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे मोबाइल पर रौशन से मम्मी-पापा की बात भी हुई थी। इस दौरान स्वस्थ होने की बात कही थी। रौशन के चाचा लक्ष्मी यादव ने घटना की बाबत पुलिस को आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि निदेशक की पिटाई से रौशन की मौत हुई है। 

 

 

इधर लोटस पब्लिक स्कूल के निदेशक राजकुमार सहनी का कहना है कि रोज की भांति छात्रावास के बच्चों को रात नौ बजे भोजन के बाद विश्राम के लिए भेजा गया। शनिवार सुबह तबीयत खराब होने पर छात्र को चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 

 

वहीं इस संबंध में बिरौल के पुलिस इंस्पेक्टर मदन कुमार ने बताया कि छात्र के चाचा का बयान दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गिरफ्तार निदेशक से पूछताछ जारी है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *