Breaking News

बड़े मंगल पर हनुमान मंदिर पहुंचे मंत्री मोहसिन रजा, किए दर्शन, बांटा प्रसाद

मोहसिन रजा ने कहा कि बड़े मंगल का ये त्यौहार गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है।इस तरह के आयोजन धार्मिक सौहार्द की मिसाल हैं।

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।पूरे प्रदेश में बड़े मंगल की धूम है।इस मौके पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है।इसी क्रम में लखनऊ के अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा दर्शन करने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से गरीबों को प्रसाद भी बांटा।पत्रकारों से बात करते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि ये त्यौहार गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है।इस तरह के आयोजन धार्मिक सौहार्द की मिसाल हैं।उन्होंने कहा  कि  जिस मंदिर में आज मैं खड़ा हूं,ये जगह  हिन्दू मुस्लिम एकता की सबसे बड़ा उदाहरण है।इस मंदिर का निर्माण नवाब वाजिद अली शाह की मां आलिया बेगम ने करवाया था।इस मौके पर हम उन्हें भी याद करते हैं।

दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के बड़ा मंगल की अपनी एक विशेष महत्ता है।मई में पड़ने वाले सभी मंगलवार को यहां ‘बड़े मंगल’ के तौर पर मनाया जाता है।

इतिहासकार बताते हैं कि नवाब सआदत अली के कार्यकाल वर्ष 1798-1814 के दौरान मंदिर का निर्माण हुआ था।उन्होंने अपनी मां आलिया बेगम के कहने पर मंदिर का निर्माण कराया था।संतान सुख की प्राप्ति होने पर आलिया बेगम ने मंदिर के निर्माण का वादा किया था, मंदिर के गुंबद पर चांद की आकृति हिंदू-मुस्लिम एकता की कहानी बयां करता है।

मंदिरों के निर्माण के बाद से यहां मेला लगने लगा।तब से यह परंपरा चलती आ रही है।यह भी कहा जाता है कि केसर का व्यापार करने कुछ व्यापारी आए थे और उनका केसर बिक नहीं रहा था।नवाब वाजिद अली शाह पूरा केसर खरीद लिया था।वह महीना ज्येष्ठ का था और दिन मंगल था।व्यापारियों ने इसकी खुशी में यहां भंडारा लगाया था और तब से यह परंपरा चल पड़ी।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *