Breaking News

बिहार :: तारडीह प्रखंड के ठेगहा पंचायत स्थित स्कूल प्रधानाध्यापक और मुखिया की मनमानी का शिकार

दरभंगा (कुलदीप झा ) : तारडीह प्रखंड के ठेगहा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी के प्रधानाध्यापक मुमताज आलम, सहायक शिक्षिका कंचन कुमारी तथा मीना कुमारी विद्यालय बंद कर गायब दिखी ,वही विद्यालय की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला .सभी स्थानीय लोग विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाध्यापक से काफी रुष्ट दिखे और उन्होंने बताया कि स्कूल में कभी भी ठीक से पढ़ाई नहीं होती है और मात्र 1 घंटे ही स्कूल खोला जाता है । स्कूल के प्रांगण में कई छात्र छात्राएं उपस्थित थी मगर सभी क्लास में ताला जड़ा हुआ था । स्कूल में मात्र रसोईया ही उपस्थित थी लेकिन स्कूल नहीं खुलने के कारण मध्यान्ह भोजन भी नहीं बन पाया और छात्रों के मुताबिक कल भी मध्यान भोजन नहीं दिया गया था ।

जब प्रधानाध्यापक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीमार होने के कारण सुबह ही इलाज के लिए दरभंगा आना पड़ा जिस वजह से वह आज अनुपस्थित थे वही कंचन कुमारी भी आज सुबह प्रधानाध्यापक को फोन करके बता दी थी कि आज मैं नहीं आ पाऊंगी जिस वजह से स्कूल बंद पाया गया

वही एनपीएस देवना मुसहरी जो तीन शिक्षकीय विद्यालय है भी बंद ही था वहां सिर्फ एक सहायक शिक्षिका किरण कुमारी उपस्थित थी और प्रधानाध्यापक रामाधीन महतो जहां बिना प्रभार दिए अनुपस्थित थे वहीं पिंकी कुमारी भी 2 दिनों से अनुपस्थित थी और शिक्षक उपस्थिति पंजी भी दो दिनों से खाली पाई गई , स्कूल में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे और एमडीएम ही बंद पाया गया ।

 

वही अपने आप को मुखिया प्रतिनिधि बताने वाले प्रेम कुमार झा ने बताया कि विद्यालय की व्यवस्था को सही करने के लिए मुखिया जी की तरफ से एक बैठक सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक बुलाई गई थी जिसमे दलित टोले के  स्कूल के शिक्षक के साथ साथ शिक्षा समिति के सदस्य भी शामिल थे जबकि प्राथमिक विद्यालय मुसहरी के प्रधानाध्यापक द्वारा पहले ही बताया गया था कि वह इलाज करवाने के लिए दरभंगा गए हुए हैं और कंचन कुमारी भी दरभंगा में थी , दोनों की बातों से साफ पता चलता है कि किस तरीके से स्कूल में प्रधानाध्यापक और मुखिया की मिलीभगत से अनैतिक कार्य हो रहे हैं  और ग्रामीणों  के मुताबिक अपने आप को मुखिया प्रतिनिधि  बताने वाले प्रेम कुमार झा जो प्राथमिक विद्यालय मुसहरी के शिक्षा समिति की सचिव  के पति हैं इस कारन दबंगई दिखाते हुए साफ साफ कैमरे के सामने झूठ बोलते दिखे ,

वहीँ इन सभी राजनीती के बीच बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , जहां दोनों स्कूल में मध्यान्ह भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी वहीं शिक्षक भी अनुपस्थित ही रहते हैं ऐसा वहां की आस पड़ोस के लोग ने बताया ,इस बात से स्वयं पता लगाया जा सकता है की शिक्षा व्यवस्था किस कदर नीचे गिरता जा रहा है

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *