Breaking News

खाने पिने के विवाद में हुई चाकू बाजी, एक की मौत दो लोग घायल !

बिहार (संजय कुमार मुनचुन) : बिहार वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा बीरन गांव में रविवार की रात्री खाने पिने के विवाद में हुई चाकू बाजी में दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिसमे से एक की मौत पीएमसीएच में हो गई. जबकि दूसरा भी पीएमसीएच में जीवन व मौत से संघर्ष कर रहा है. जबकि दोनों को चाकू मार कर घायल करने के आरोपी को लोगो ने सोमवार की सुवह पिट पिट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसका इलाज के क्रम में सदर अस्पताल हाजीपुर में मौत हो गई. इस सम्बन्ध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रविवार की रात्री साढ़े आठ बजे के करीब महाराज सहनी के पुत्र 45 वर्षीय लालबाबू सहनी अपने परोसी प्रयाग सहनी के पुत्र 28 वर्षीय जीतन सहनी एवं प्रभु सहनी के पुत्र 24 वर्षीय श्रवण सहनी को खाने पिने के लिए अपने दालान पर बुलाया. इसी बीच लालबाबू सहनी एवं श्रवण सहनी में किसी बात पर विवाद हो गया. जब तक लोग कुछ समझते की लालबाबू सहनी ने तेज धारदार छोटी हँसली श्रवण सहनी के पेट में घुसेर दिया और पेट फार दिया. जिससे उसका आंत व पेट के अंदर का भाग बाहर निकल आया. इसी बीच वहां खड़े जीतन सहनी श्रवण को बचाने दौरा की लालबाबू ने उसी हँसिली से जीतन का भी पेट फार दिया तथा वहां से भाग निकला. Eating a knife stabbed, one killed two people injured!
उक्त घटना से गाँव में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल लालगंज पुलिस को फोन किया. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुची पुलिस के पदाधिकारी एवं सिपाहियों ने दोनों घायलों को अपनी जीप में लादकर रेफरल अस्पताल लालगंज ले गई. जहाँ प्राथमिक उपचार उपरांत दोनों को पुलिस जीप में ही सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया. जहाँ से चिंताजनक स्थिति में दोनों को पीएमसीएच भेज दिया गया. जिसमे से जीतन सहनी की रविवार की देर रात्री ईलाज के दौरान मौत हो गई. तो श्रवण का ईलाज चल रहा है. हलाकि परिजनों ने उसका भी स्थिति चिंताजनक बताया है.
वही जीतन की मौत की सूचना जब सोमवार की सुवह गांव वालों को हुई तो सभी आक्रोशित हो गए. इसी बीच किसी ने घटना के आरोपित लालबाबू के पास के खेत में छुपे होने की जानकारी दी. जानकारी होते ही लोग उसे ढूढ़ने लगे और लालबाबू को पकड़ कर लाठी डंडे से पिट पिट कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही लालगंज पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुची व बेहोस परे लालबाबू को उठाकर रेफरल अस्पताल लालगंज ले गए. जहाँ से प्राथमिक ईलाज उपरांत पुलिस ने ही सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया. जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद गांव में है मातमी सन्नाटा. तो जीतन के घर मचा है कोहराम.

उक्त घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. तो मृतक जीतन के घर कोहराम मचा हुआ है. जीतन की पत्नी रानी देवी का रोते रोते बुरा हाल था. जो रह रह कर बेहोस होकर गिर जा रही थी. वही उसके अन्य परिजनों का भी बुरा हाल है.

जीतन का एक साल पहले हुई थी शादी.

जीतन का एक वर्ष पहले ही रानी के साथ शादी हुई थी. अब तक उसके कोई संतान नहीं है. तो जीतन अपने माँ बाप का इकलौता संतान था. जिसके मृत्यु से माँ बाप का बुढ़ापे की लाठी ही टूट गई.

श्रवण के है दो संतान.

पीएमसीएच में जीवन व मौत से संघर्ष कर रहे श्रवण की पत्नी प्रियंका देवी के भी रोते रोते बुरा हाल था. तो उनके दो नन्हे पुत्र आते जाते लोगो को निहार रहे थे. वे भी माँ एवं अन्यों को रोते देख रुक रुक कर रोने लगते थे.

घटना के आरोपी मृतक लालबाबू के घर पर कोई नहीं था.

चाकू बाजी कर जीतन एवं श्रवण को घायल कर देने वाले व भीड़ के मार से मृत्यु को प्राप्त लालबाबू सहनी के घर एक भी आदमी नहीं देखा गया. लोगो ने बताया की गांव वालों के डर से सभी घर छोर कर भाग गए हैं.

समाचार प्रेषण तक नहीं हुआ था मामला दर्ज.

समाचार प्रेषण तक दोनों मृतकों में से किसी का भी शव पोस्मार्टम उपरांत गांव नहीं आया था. न ही किसी के परिजन थाना में मामला दर्ज कराने ही आये थे.

थानाध्यक्ष ने कुछ ऐशा कहा.

थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने कहा की दोनों मृतको के परिजन शव के पोस्मार्टम कराने में लगे हैं. वही एक घायल के परिजन पीएमसीएच में हैं. अब तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. मृतकों के परिजनों के आने का हम इंतजार कर रहे है. उनके आने के बाद मामला दर्ज की जायेगी.

Eating a knife stabbed, one killed two people injured!

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *