Breaking News

पटना में सरेआम सिपाही ने लड़की का पकड़ा हाथ तो फिर पड़ने लगे चप्पल

पटना/बिहार (संजय कुमार मुनचुन) : पटना परिवहन विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है और हरकत ऐसी जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है पूरा मामला राजधानी का है वो भी दिनदहाड़े बीच सड़क पर ये कारनामा कोई सड़क छाप मजनू ने नही किया परिवहन विभाग के सिपाही ने किया है काम तो दिया गया था चेकिंग करने का लेकिन हरकत ऐसी कर डाली जिसने सुना बुराई ही कि दरअसल मामला एक टीन एज लड़की से जुड़ा है। मंगलवार की शाम परिवहन विभाग की टीम आर ब्लॉक चौराहे के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। सिपाही के साथ दारोगा भी वहां मौजूद थे।

तभी एक लड़की बिना हेल्मेट पहने स्कूटी से वहां से गुजर रही थी। सिपाही उसे रोकना चाहा। मगर लड़की को स्कूटी रोकने में देर हो गयी। सिपाही उसकी फोटो खींचने लगा और जब युवती ने आपत्ति जताई तो लड़की के साथ बदसलूकी होने लगी और चाभी छीन लिया गया लड़की का आरोप है कि सिपाही उसके साथ बदसलूकी की व हाथ पकड़ लिया। तो लड़की ने चप्पल से सिपाही की पिटाई कर दी और कॉल कर अपने परिजनों को बुला लिया तुरंत वहां हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते दर्जनों लोग वहां जुट गए। लोगों की भीड़ जुटते देख मौके से सिपाही फरार हो गया। बाद में पुलिस वहां पहुंची और लड़की व उसके परिजनों को थाने ले गयी।

In Patna, the soldier caught the girl's hand and then began to fall slippers

लड़की का आरोप है कि सिपाही पर कार्रवाई करने के बजाए उसे व उसके परिजनों को थाने में ले जाया गया वहीं कोतवाली डीएसपी डा. मो. शिब्ली नोमानी का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन बड़ा सवाल है जब सुरक्षा देने वालो ही ऐसी हरकत करेंगे तो जाहिर है कि जनता का भरोसा टूटेगा ही अब देखना दिलचस्प होगा कि लड़की को न्याय मिल पाता है कि जाँच में किसकी गलती रहती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *