Breaking News

महिला डॉक्टर के क्लीनिक पर खुलेआम किया जा रहा गर्भपात

छापेमारी करने के बाद भी इस डॉक्टर के खिलाफ नहीं की गई आज तक कोई कार्यवाही

राम किशोर रावत

माल(लखनऊ)। महिला डॉक्टर के क्लीनिक पर खुलेआम किया जा रहा गर्भपात। जहां पर आशा बहू भी लेकर जाती हैं गर्भवती महिलाओं व लड़कियों गर्भपात कराने।इस क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी करने के बाद भी इस डॉक्टर के खिलाफ नहीं की गई आज तक कोई कार्यवाही।स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद किए हुए बैठे नजर आ रहे हैं।माल इलाके के नबी पनाह स्थित लक्ष्मी द्वारा हाई-फाई क्लीनिक खोल रखा है यहां पर इस महिला डॉक्टर द्वारा सिर्फ अविवाहित व विवाहित महिलाओं का किया जाता है गर्भपात सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस क्लीनिक पर क्षेत्र की आशा बहू भी महिलाओं को लेकर आती हैं और उनका कराती हैं गर्भपात। जहां पर इस डॉक्टर द्वारा महिलाओं से मनचाहे तरीके से सुविधा शुल्क वसूला जाता है जिसमें आशा बहुओं को इस महिला डॉक्टर द्वारा कमीशन दिया जाता है। सबसे ज्यादा इस डॉक्टर द्वारा मुख्य निशाना अविवाहित लड़कियों को बनाया जाता है जिससे मनचाहे तरीके से सुविधा शुल्क वसूला जाता है जबकि कुछ माह पहले इस क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की थी जिसके बाद भी इस क्लीनिक पर नहीं की गई कोई कार्यवाही इस क्लीनिक पर सिर्फ इस महिला डॉक्टर द्वारा गर्भपात ही करने का काम किया जाता है।बाकी अन्य किसी भी मर्ज की दवा इस डॉक्टर द्वारा नहीं दी जाती है सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आंख बंद किए हुए बैठे नजर आ रहे हैं और क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है इस संबंध में माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक से फोन से संपर्क किया गया तो बात नहीं हो पाई वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो इनसे भी बात संपर्क नहीं हो पाया।

Check Also

जज्बे को सलाम :: लास्ट स्टेज कैंसर पीड़िता सुभद्रा देवी स्ट्रेचर पर पहुंची बूथ, किया मतदान

डेस्क। सोमवार को चौथे चरण के चुनाव के दौरान दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में एक ऐसी …

बिहार की 5 सीटों पर कुल 56.63 फीसदी वोटिंग, दरभंगा में 56.63% मतदान

डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर मतदान समाप्त हो …

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *