Breaking News

बिहार :: गांधी सेतु बंद, रो-रो सेवा से ट्रकों को गंगा पार कराएगी रेलवे

डेस्क : गांधी सेतु के मरम्मत के दौरान भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के बाद से दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार का व्यापारिक संबंध काफी कम हो जाएगा। व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन परेशानियों को देखते हुए रेलवे फिर से रॉल ऑन रॉल ऑफ सेवा शुरू करने की कवायद कर रही है। माल से लदे ट्रकों को ट्रेन से सीधे मुजफ्फरपुर तक पहुंचाने पर फिर से चर्चा हो रही है। 

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में पाचों मंडलों के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकों एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूर्व मध्य रेल की वाणिज्यिक एवं परिचालिनिक स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक में महाप्रबंधक ने पाचों मंडलों के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधकों को समय पालन में सुधार के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही उन्होंने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को पूर्व मध्य रेल की आय में बढ़ोत्तरी हेतु हर संभव उपाय करने का भी निर्देश दिया। 

उन्होने कहा कि वर्तमान में महात्मा गाधी सेतु, पटना पर ट्रकों के आवागमन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए उत्तर बिहार को जाने/आने वाली सामग्रियों के परिवहन हेतु रेलवे को एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में प्रस्तुत करें। बैठक को प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक एसके झा एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विष्णु कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, राकेश तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, के. कोटैया सहित मुख्यालय के परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं पाचों मंडलों के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक उपस्थित थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *