Breaking News

बिहार :: दरभंगा पुलिस की तत्परता , 24 घंटे के अन्दर सुलझाया हत्या और लूट का मामला .

दरभंगा (कुलदीप झा) : दरभंगा पुलिस के द्वारा अपहरण एवं हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर सभी अपराधीयों को गिरफ्तार कर लूटी गई स्कार्पियो  भी बरामद कर ली गयी

दरअसल पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 28 मार्च 2018 को वादी लालबाबू प्रसाद पिता स्वर्गीय नारायण दास जो हॉस्पिटल रोड बेता , थाना लहरियासराय जिला दरभंगा के पुत्र राहुल कुमार से अज्ञात मोबाइल धारक मोबाइल 77618 25726 द्वारा स्कार्पियो गाड़ी किराए पर ले जाने हेतु मांग की गई जिस पर राहुल कुमार के द्वारा अपनी Scorpio गाड़ी नंबर 8073 5240 को लेकर उक्त  मोबाइल धारक के साथ दिनांक 28 /05/2018 को अपने चालक चैतु दास पिता स्वर्गीय शिवम दास नया टोला गोढ़ीयारी थाना बिशनपुर का रहने वाला है को साथ लेकर मुजफ्फरपुर जाने के लिए गाड़ी बुक किया और जब गाड़ी चालक का पता नहीं चला तो गाड़ी मालिक के द्वारा उसकी खोजबीन करने के पश्चात लालबाबू दास द्वारा एक लिखित आवेदन के आधार पर लहरिया सराय कांड संख्या 276/18  दिनांक 30/5 2018 को धारा 364/ 379 भा0 द0 वि0 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज करवाया गया जिसके बाद इस कांड पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया

अनुसंधान के क्रम में स्कार्पियो गाड़ी का चालक चैतु  दास का शव मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना के अंतर्गत NH 57 से करीब 500 मीटर दक्षिण द्वारा जाने वाली सड़क के किनारे मिली जिसका पोस्टमार्टम मुजफ्फरपुर में कराया गया कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लहरिया सराय, थानाध्यक्ष बेता  एवं डी आई यु शाखा दरभंगा में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं थाना से अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं इस कांड का वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए जिसके बाद स्कार्पियो गाड़ी बुक कराने वाले मोबाइल धारक के  स्वामित्व का पता कर अपराधी सूरज कुमार,  पिता महेंद्र साहनी को बेता से गिरफ्तार किया गया एवं उसकी निशानदेही पर 11 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया

जिसमें रोहित कुमार, राकेश कुमार,  मुकुल मयंक , मनीष कुमार,  रवि कुमार चौधरी,  शिवम कुमार,  परशुराम मंडल,  सूरज कुमार सहनी ,को दरभंगा से तथा अमन कुमार , पंकज कुमार, साहिब कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अपराध कर्मियों के बयान के साथ-साथ अपराधकर्मी राकेश कुमार की निशानदेही पर इस कांड में चालक की हत्या कर लूटी गई स्कार्पियो को मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना अंतर्गत मुन्नी कल्याणी गांव से बरामद किया गया और रंगे हाथ अपराधी पंकज कुमार एवं साहिब कुमार को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की

इस महत्वपूर्ण कांड में गिरफ्तार अपराधकर्मियों को सजा दिलवाने हेतु त्वरित विचारण करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी ऐसा वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा ने बताया

इस घटना के उद्भेदन करने में टीम में शामिल पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य हेतु ₹25000 की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *