Breaking News

रेलवे भर्ती :: रिजेक्ट आवेदकों को फॉर्म में सुधार करने का मौका, 18 से 20 जुलाई तक है समय

डेस्क : रेलवे ने सहायक लोको पायलट (इंजन चालक) और तकनीशियनों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। हालांकि, अब फॉर्म स्क्रूटनी के बाद 70 हजार फॉर्म के फोटो गलत पाए गए हैं। इन लोगों को तीन दिन (18 से 20 जुलाई) तक अपनी गलतियों में सुधार का मौका दिया गया है।

दरअसल, रेलवे ने उन 70,000 अभ्यार्थियों को दूसरा मौका देने का फैसला किया है। इनकी नौकरी का आवेदन फोटो अपलोड करने में हुई गलती के कारण खारिज कर दिया गया था। बता दें कि रेलवे ने 26,500 सहायक लोको पायलट (इंजन चालक) और तकनीशियनों के पदों के लिए आवेदन मांगे थे। 
इस संबंध में रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि आवेदनों की जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि रेलवे को मिले 48 लाख आवेदनों में से एक लाख से ज्यादा आवेदन अलग-अलग कारणों से योग्य नहीं है।

1.27 लाख फॉर्म में कमियां
रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने कहा, ‘हमने पाया कि अयोग्य पाए गए आवेदनों में से करीब 1.27 लाख आवेदन सही फोटो नहीं लगाने की वजह से अयोग्य हो गए हैं। हमनें उन आवेदनों को फिर से देखने और उन्हें दूसरा मौका देने का फैसला किया।’

18 से 20 जुलाई का समय
बाजपेई ने बताया, ‘1.27 लाख आवेदकों में से 70,000 को फोटो में बदलाव करके फिर से अपलोड करने को कहा गया है।’ रेलवे ने अभ्यार्थियों को तीन दिन का (18 से 20 जुलाई) तक का वक्त दिया है ताकि वे अपनी खामियों को ठीक करते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड की साइट पर सही तस्वीर अपलोड कर दें।
इन लोगों को बदलाव की जरूरत नहीं
सूत्रों ने बताया कि अन्य 57,000 अभ्यार्थियों के आवेदनों की आंतरिक तौर पर समीक्षा और पुनर्विचार किया गया और उन आवेदनों में बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी।
भेजा गया है ई-मेल
जिन 70,000 अभ्यार्थियों को दूसरा मौका दिया गया है उन्हें ई-मेल और संदेश भेजकर अपनी गलती सुधारने को कहा गया है।
दूसरा मौका मिलेगा
बाजपई ने कहा कि यही प्रक्रिया रेलवे द्वारा इस साल के शुरू में अन्य पदों के लिए निकाली गई नौकरियों में भी अपनाई जाएगी। उन्हें भी दूसरा मौका दिया जाएगा।

2.27 करोड़ आवेदन
भारतीय रेलवे अगले साल मार्च-अप्रैल तक एक लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरेगा। रेलवे को करीब 1.10 लाख नौकरियों के लिए 2.27 करोड़ आवेदन मिले हैं।
सुरक्षा बलों में होगी भर्तियां
रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा इस साल सितंबर, अक्तूबर और नवम्बर में होगी।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *