Breaking News

लखनऊ:शराबियों ने बुजुर्ग को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,परिजनों ने काटा हंगामा

रामकिशोर रावत

माल,लखनऊ।बुजुर्ग का शव गाँव पहुचते ही पूरे गाँव मे कोहराम मच गया। परिजन फरार आरोपियों की सीघ्र गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गये। मौके पर पहुची विधयिका जयदेवी कौशल ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

गत गुरुवार रात  आदमपुर गाँव निवासी बुजुर्ग लीला लोधी कि दबंग शराबियों ने पीटपीट कर हत्या कर दी थी। जिससे गाँव मे आक्रोश व्याप्त हो गया था। गाँव मे तनाव को देखते हुये पर्याप्त पुलिस बल तैनात की मौजूदगी बढ़ा दी गयी थी। गुरुवार रात नौ बजे अपने घर के पास रखी परचून की गुमटी पर बुजुर्ग लीला लोधी बैठे थे। उसी समय शराब के नशे में धुत गाँव का ही निवासी दबंग वीरेंद्र यादव अपने तीन साथियों धर्मेंद्र सिंह ,रोहित सिंह निवासी भनौरा व कोलवा निवासी कुलदीप सिंह के साथ  बुजुर्ग की गुमटी पर पहुच कर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध लीला लोधी ने किया । इससे नाराज चारो आरोपियों ने बुजुर्ग पर टूट पड़े और गुमटी से बाहर खिंचकर लात घूसों से पीटने लगे इसी बीच वीरेंद्र यादव ने बुजुर्ग के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये थे। जिससे बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बुजुर्ग के बेटे वनेश्वर ने वीरेंद्र यादव सहित चारो के विरुद्ध तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अखिलेश दुवेदी ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर चारो आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर मुख्य आरोपी वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपी धर्मेंद्र सिंह, रोहित सिंह व कुलदीप सिंह को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  मृतक के परिवार में पत्नी मीरादेवी एकलौता बेटा वनेश्वर, बहू सुमित्रा व दो पोते विकास व विशाल है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *