Breaking News

बिहार :: पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित का बयान जोनल आईजी के सामने कलमबंद, सीबीआई जांच से कई दागदार चेहरे होंगे बेनकाब

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : राजस्थान का चर्चित पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित २५ अगस्त को पटना के बेउर जेल से रिहा होकर देर रात हवाई जहाज से बाडमेड ( राजस्थान ) पहुंच गये.उनके घर में आज उत्सव का माहौल है .बहनो से राखी बंधवाकर दुर्ग भी काफी खुश है .उसकी बहने और पूरा परिवार बिहार ( पटना ) के चंद युवा पत्रकारों चंदन तिवारी,ईशान अमन,कुंदन सिंह ,नीरज त्रिपाठी ,शशि सागर ,सिकंदर और कन्हैया सिंह को थैंक्स कह रही .माँ इन पत्रकारों को दुआएँ दे रही है. 

पत्रकार दुर्ग की फजीहत कर बिहार को बदनाम करने वाले अपने मकसद की आधी अधूरी कामयाबी पर खुश भले हो रहे हो ,परन्तु दुर्ग ने पटना के जोनल आई जी जनाब नैय्यर हसनैन खां के सामने जो बयान कलमबंद कराया है अगर आई जी साहब उसे अपनी रिपोर्ट में अंकित कर लेते है तो इसमें कोई शक नहीं की बिहार के एक संबैधानिक पद पर रह चुका भाजपा के एक नेता का चाल,चरित्र और चेहरा बेनकाब हो जायेगा.इस नेता के साथ ए.डी.सी .रह चुके बिहार पुलिस के एक अधिकारी का नाम भी दुर्ग ने आई जी साहब को कलमबंद कराया है जिसके इशारे पर दुर्ग के खिलाफ जारी वारंट बाडमेड के एस पी को भेजा गया. एस एस पी मनु महाराज बनकर मोबाइल किया गया .इस खेल में इस पुलिस आफिसर के साथ एस.एस.पी.आफिस के स्टाफ भी शामिल हैं .इतना ही नहीं झूठा मुकदमा एवं झूठी गवाही का इंतजाम करने वाला पटना जिला परिषद का पूर्व अध्यक्ष को भी दुर्ग ने अपने कलमबंद ब्यान में बेनकाब किया है .दुर्ग के गुरु मेवाड़ रत्न देव किशन ने तो इस पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के ससुर का भी नाम लिया जो कभी पटना के मेयर रह चुके हैं.  बहरहाल ,इन्तजार कीजिये ,आई जी साहब की जाँच रिपोर्ट का .साजिश और षडंयत्र सामने आता है या सब कुछ मैनेज हो जाता है . हां, अगर मामले की सी बी आई जांच हो जाए तो और कई दागदार चेहरा बेनकाब होगा.

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *