Breaking News

यूपी : पकड़ी गई फर्जी इंस्पेक्टर बनी बबली, वर्दी की धौंस दिखा करती थी वसूली

UP caught fake fake inspector Babli showcases uniforms of uniformयूपी:पकड़ी गई फर्जी इंस्पेक्टर बनी बबली, वर्दी की धौंस दिखा करती थी वसूली

उमेश सैनी

लखनऊ । राजधानी में आए दिन वर्दी के भीतर छिपे फर्जी पुलिसवालों को पकड़ा जा रहा है । अभी कुछ दिन पहले जीआरपी थाना क्षेत्र से एक फर्जी दरोगा बनी महिला पकड़ी गई थी जो वर्दी की धाक दिखाकर इलाके में वसूली करती थी । ऐसा ही एक मामला देर रात मोहनलालगंज में सामने आया है जहां एक फर्जी लेडी इंस्पेक्टर को पुलिस ने भंडाफोड़ कर उसे हिरासत में लिया है ।

मामला मोहनलालगंज का है जहां देर रात लखनऊ पुलिस ने एक फर्जी इस्पेक्टंर बनी बबली को दबोचा । सूत्रों के मुताबिक युवती एक मारपीट के मामले में लग्जरी कार से इस्पेक्टंर बनकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंची थी । जिसके बाद से लगातार वो वर्दी का धौंम जमाकर लोगों से वसूली करती और रौब जमाती थी ।

प्रेमी के साथ फरार लड़कियां कर रही थी आत्म हत्या की कोशिस, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

इस फर्जी इंस्पेक्टर की पोल तब खुल गई जब वह एक मामले में पैरवी करने लगी तो पुलिस को उसपर शक हुआ । उसके बाद पुलिस ने जब उसके बारे में पता किया तो पता चला कि ये फर्जी इंस्पेक्टर है । जिसपर पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर बनी बबली को गिरफ्तार कर लिया ।

जहां एक तरफ सरकार महिलाओं के लिए अनेक स्कीम चलाकर उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है वहीं ऐसी कुछ महिलाएं उनकी उन कोशिशों को नाकामियाब कर रही हैं । महिलाओं के ये फर्जी पुलिस बनने का तीसरा मामला है इससे पहले एक को पुलिस ने जीआरपी से पकड़ा था और दूसरी को कानपुर से पकड़ा था । दोनों ही वर्दी की धौंस दिखाकर लोगों से वसूली करती थीं ।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *