Breaking News

बिहार :: भाजपाई बनने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे डॉ.एस.पी.सिंह, कई जगह हुआ भव्य अभिनंदन

बिहार :: भाजपाई बनने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे डॉ.एस.पी.सिंह, कई जगह हुआ भव्य अभिनंदन

दरभंगा : भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. एसपी सिंह बुधवार को दरभंगा पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जगह-जगह जोरदार अभिनंदन किया। नगर विधायक संजय सरावगी ने डा. एसपी सिंह को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी। बिहार :: भाजपाई बनने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे डॉ.एस.पी.सिंह, कई जगह हुआ भव्य अभिनंदन

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की ओर से नगर अध्यक्ष बिकाश चैधरी, लोकसभा पालक  रंगनाथ ठाकुर, और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी डा. एसपी सिंह का अभिनंदन किया।

डा. एसपी सिंह के काफिले का सर्वप्रथम कंसी गांव में स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया , फिर शोभन मोड़, लहरिया सराय मोड़ पर भी स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात डीएमसीएच, कर्पूरी चौक, बेंता चौक होते हुए डा. एसपी सिंह लहेरियासराय स्थित अपने आवास पर पहुंचे।

जगह-जगह लोगों ने मालाएं पहना कर अभिनंदन किया और उन्हें पार्टी के साथ जुड़ने पर बधाई दी। इस अवसर पर कई चिकित्सकों, शिक्षाविदों और प्रबुद्ध नागरिकों ने भी डा. एसपी सिंह का अभिनंदन किया, इनमें पवन मिश्र, श्रवण केडिया, आरके चौधरी, विनय कुमार सिंह, महेश शर्मा, डा. हरि दामोदर सिंह, डा. श्यमाल किशोर सिंह एवं डा. विजय सिंह आदि ने भी डा. एसपी सिंह का अभिनंदन किया और बधाई दी।

डॉ. समरेंद्र प्रताप सिंह भाजपा में शामिल

इस अवसर पर डा. एसपी सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का सबसे लंबा वक्त 46 वर्ष दरभंगा में बिताए, इसलिए दरभंगा के साथ उनका गहरा लगाव है। यही कारण है कि वे दरभंगा से कभी अलग नहीं हो पाए। सेवा निवृत्ति के बाद भी दरभंगा के साथ रिश्ता बना रहा।

बता दें कि डा. एसपी सिंह ने मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर पटना में कई शिक्षाविदों और तमाम समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *