Breaking News

लखनऊ:अगले आबकारी सत्र के लिए शराब व बीयर की दुकानों के लाइसेंस का आवंटन इसी साल दिसम्बर में, तैयारी शुरू

लखनऊ:अगले आबकारी सत्र के लिए शराब व बीयर की दुकानों के लाइसेंस का आवंटन इसी साल दिसम्बर में, तैयारी शुरू

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।अगले आबकारी सत्र 2019-20 के लिए उत्तर प्रदेश में शराब और बीयर की दुकानों के लाइसेंस के आवंटन की लाटरी प्रक्रिया इसी साल दिसम्बर में पूरी की जाएगी। अगले साल फरवरी-मार्च में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार राजस्व के अपने इस सबसे अहम स्रोत शराब व बीयर बिक्री की पूरी व्यवस्था इसी साल दिसम्बर में पूरी कर लेना चाहती है। चालू आबकारी सत्र के लिए इन दुकानों के लाइसेंस आवंटन के लिए पहली दफा सार्वजनिक लाटरी का तरीका अपनाया गया था। इससे प्रदेश सरकार को काफी अच्छे राजस्व की प्राप्ति हो रही है।

इस वजह से अगले आबकारी सत्र के लिए भी यही लाटरी प्रक्रिया ही अपनायी जाएगी। आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार इस प्रक्रिया में कुछ मामूली फेरबदल किए जा सकते हैं। गुरुवार को आबकारी आयुक्त धीरज साहू की अध्यक्षता में कैसरबाग स्थित आबकारी आयुक्त कैम्प कार्यालय में शराब की दुकानों के थोक और फुटकर लाइसेंसियों तथा डिस्टलरी संचालकों की बैठक हुई।
विक्रेताओं ने उठायी मांगें

लखनऊ में डबल मर्डर : लोगों में आक्रोश, पोस्टमार्टम हाउस पर कई थानों की पुलिस तैनात

बैठक में शराब विक्रेताओं के संगठन लखनऊ शराब एसोसिएशन ने लाइसेंस आवंटन की मौजूदा व्यवस्था में कुछ सुधार करने की जरूरत जतायी। एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.पी. सिंह, महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य और उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल के संयुक्त हस्ताक्षर से एक मांगपत्र भी आबकारी आयुक्त को दिया गया।

इसमें मांग की गयी कि वर्ष 2019-20 की आबकारी नीति में अंग्रेजी और देसी शराब तथा बीयर की दुकानों और माडल शाप के लाइसेंस का नवीनीकरण बगैर किसी शर्त के किया जाए। संगठन ने प्रदेश में शराब व बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप के संचालन के लिए समय पूर्वान्ह 11 बजे से रात 11 बजे तक निर्धारित करने की भी मांग उठायी है। मांगपत्र में अगले आबकारी सत्र के लिए शराब और बीयर के दामों में कोई बढ़ोतरी न करने की भी मांग की गयी है।

विवेक तिवारी हत्याकांड: डीएम बोले नए सिपाहियों को 9एमएम पिस्टल क्यों

अगले सत्र की नीति में हो सकते हैं कुछ बदलाव

बैठक में मौजूद आबकारी विभाग के अफसरों ने संकेत दिए कि अगले सत्र में देसी शराब का कोटा 15 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। पता चला है कि विभाग अगले सत्र के लिए आबकारी नीति में कुछ नये प्रावधान करने पर भी गम्भीरता के साथ विचार कर रहा है। इनमें अंग्रेजी शराब की खपत निर्धारित लक्ष्य से 40 प्रतिशत ज्यादा करने वाले

और देसी शराब के फुटकर विक्रेताओं द्वारा न्यूनतम गारंटी कोटा से छह प्रतिशत ज्यादा बिक्री करने पर इनके लाइसेंस के नवीनीकरण भी किए जा सकते हैं। इसके बाद बाकी बची दुकानों के लाइसेंस का आवंटन लाटरी के जरिये किया जा सकता है। बैठक में आबकारी आयुक्त के अलावा संयुक्त आबकारी आयुक्त हरीशचन्द्र, महेन्द्र सिंह और संयुक्त निदेशक आबकारी डा.जोगेन्द्र सिंह मौजूद थे।

निचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर लिखें

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *