Breaking News

बिहार :: नाराज आईटीआई छात्रों ने जमकर काटा बवाल, आगजनी व सड़क जाम

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : बार-बार आईटीआई की परीक्षा कैंसल हो जाने और पिछली बार की परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने के कारण छात्रों में भंयकर आक्रोश देखा जा रहा है। राजधानी पटना में आईटीआई के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार के विरोध में सड़क पर जमकर नारेबाजी की। 

छात्रों के प्रदर्शन के बाद अशोक राजपथ पर लंबा जाम लग गया। आईटीआई परीक्षा में धांधली को लेकर फुलवारी शरीफ में सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर पड़े और परीक्षा केंद्र फुलवारी शरीफ हाई स्कूल के सामने फुलवारी शरीफ खगौल पटना मुख्य सड़क को जाम कर दिया। परीक्षार्थियों ने आईटीआई के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सड़क पर जाम से इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह सुबह सड़क जाम से स्कूल कॉलेज और दफ्तर आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस आक्रोशित छात्रों के समझाने बुझाने में जुट गयी। कई बार सड़क जाम के चलते ऑफिस आने-जाने वालों से प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प भी हो गयी।


सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं आईटीआई परीक्षार्थियों का कहना था बार-बार आईटीआई परीक्षा कैंसिल कर दी जा रही है। बारबार परीक्षा कैंसिल होने से परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। परीक्षार्थियों का कहना था बगैर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए ही परीक्षा ली जा रही है। पुराने एडमिट कार्ड पर परीक्षा लिया जा रहा है। परीक्षा केंद्र कहीं और बताया गया और परीक्षा कहीं और लिया जा रहा है। फुलवारी हाई स्कूल में बार-बार परीक्षार्थियों को अपने अपने कमरों में जाने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा था। आईटीआई के छात्रों ने बताया की तीसरी बार ली गयी परीक्षा भी कैंसिल कर दी गयी और फिर आज परीक्षा लिया जा रहा है।

वहीं सूबे में कई जगह आगजनी कर रहे नाराज छात्रों ने बताया कि धीरे-धीरे उम्र बीतते जा रहा है। अगर विभाग ने समय से परीक्षा ली होती तो हमलोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती। विभाग द्वारा पहले तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा कैंसल की गई। उसके बाद चौथे समेस्टर की भी परीक्षा कैंसल कर दी गई। छात्रों का कहना है कि सरकार ने परीक्षा को बार-बार कैंसल कर राजस्व उगाही का एक जरिया बना लिया है। 

वहीं, दरभंगा में +2 एम एल एकेडमी स्कूल और +2 सफी मुस्लिम हाई स्कूल के सामने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। छात्रों के बीच आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस भी मौके पर मूक दर्शक बनी रही। छात्रों की मांग है कि हम लोगों ने परीक्षा दी हैं। उसी आधार पर रिजल्ट जारी किया जाए।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *