Breaking News

मानवता शर्मसार :: नवजात को नोंच नोंच कर खाया कुत्ता, वीडियो बनाते रहे तमाशबीन लोग

डेस्क : समस्तीपुर शहर के सर्किट हाउस के सामने लोगों की भीड़ जमी थी. मालूम करने पर पता चला कि एक नवजात को कुत्ते नोंच नोंच कर खा रहे थे. सड़क पर गुजरने वाले लोग तमाशाबीन बन तमाशा देखते हुए आगे बढ़े जा रहे थे. जिसके पास समय था वो वीडियो बना रहे थे, लेकिन किसी ने कुत्ते को भगाने का भी प्रयत्न नहीं किया. सड़क के इस पार सदर अस्पताल दूसरी ओर सर्किट हाउस है, लेकिन किसी की भी नजर यहां इस दृश्य पर नहीं पहुंची. 

मिली जानकारी के मुताबिक यह हृदय विदारक घटना सोमवार सुबह 8 बजे से घंटों चलता रहा. डा. रेणु साह के क्लिनिक से मवेशी अस्पताल और सर्किट हाऊस तक नवजात के शव को कुत्ते इधर से उधर लेकर दौड़ते रहे और नोंच-नोंच कर खाते रहे. फिर मवेशी अस्पताल के सामने नाले की सलैब पर कई कुत्ते लड़-लड़ कर शव की छीनाझपटी करते रहे.घंटों कुत्ता आराम से नवजात बच्चे के शव को खाता रहा. इतना ही नहीं, पूरा देह नोंचकर खा जाने के बाद मासूम का जब सिर बच गया तो उसे अपने मुंह में दबाकर सदर अस्पताल के एक कोने में ले गया. वहां भी इस दृश्य को देखने के लिए दर्जनों लोगों का हुजूम जमा हो गया. वहीं, सड़कों पर गुजर रहे लोगों ने बताया जो कलयुगी मां ने इस नवजात के साथ ऐसा कुकृत्य किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

नवजात बच्चे को किसी ने जिंदा फेंका या मुर्दा ये पता नहीं चल पाया. कुत्ते के द्वारा शरीर खा जाने के कारण नवजात के लिंग का भी पता नहीं चल पाया. लेकिन लोगों की मानें तो उनका कहना है कि बेटी जन्म देने के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. बहरहाल ये तस्वीर देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos