Breaking News

बड़े नक्सलियों के सर पर होगा पांच करोड़ का इनाम !

रांची (रांची ब्यूरो) : डीजीपी डीके पाण्डेय ने कहा है कि भाकपा माओवादी के बिहार झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य बालकेश्वर उरांव उर्फ़ विनय उरांव उर्फ़ बड़ा विकास का सरेंडर झारखंड राज्य का सबसे बड़ा सरेंडर है। भाकपा माओवादी के एक बड़े नक्सली का सरेंडर करना राज्य सरकार और पुलिस की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे स्पष्ट है कि नक्सली राज्य सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित हुए हैं। अब और नक्सलियों के सरेंडर की संभावना बढ़ गई है। डीजीपी ने कहा कि फ़िलहाल सरेंडर करनेवाले बड़े नक्सली के सर पर एक करोड़ का ईनाम है। जल्द ही यह राशि पाँच करोड़ कर दी जायेगी। मौका था नक्सली बड़ा विकास के सरेंडर का। डीजीपी ने सरेंडर कर चुके नक्सली विकास को 25 लाख की राशि का चेक के अलावा पॉलिसी के तहत 50 हज़ार की नकद राशि और हथियार सरेंडर करने के लिए 15 हज़ार की नकद राशि सौंपी। डीजीपी ने इस बड़े सरेंडर के लिए लातेहार एसपी अनूप बिरथरे की प्रशंसा की।

इससे पहले भी दो बड़े नक्सली एसपी अनूप बिरथरे के समक्ष अप्रैल में सरेंडर कर चूका है। समारोह में एडीजी ऑपरेशन एसएन प्रधान एडीजी अजय भटनागर अनिल पाल्टा, रेजी डुंगडुंग, आईजी ऑपरेशन एमएस भाटिया, आशीष बत्रा, पलामू डीआईजी अखिलेश झा संजय लाटकर एसएसपी कुलदीप दिवेदी अनूप बिरथरे समेत कई अफसर मौजूद थे।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा भी वापस होगा। डीजीपी नें कहा कि सरेंडर करनेवाले विकास के खिलाफ दर्ज मुकदमों वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड को उग्रवाद और अपराधमुक्त राज्य बनाना है ताकि निवेशक यंहा आ सकें ।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos