Breaking News

बिहार :: दरभंगा जंक्शन के बाद अब लहेरियासराय समेत 66 स्टेशनों पर मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा

डेस्क : समस्तीपुर रेल मंडल के प्रथम वाईफाई स्टेशन बनने के गौरव पाने वालें दरभंगा को जल्द ही एक और तौहफा मिलने जा रहा है। प्रस्तावित योजना के तहत जल्द ही दरभंगा शहर के प्रशासनिक केंद्र और प्रमंडलीय मुख्यालय के तौर पर पहचाने जाने वाले लहेरियासराय पर यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेंगी। रेलवे की योजना के बाद दरभंगा शहर के दोनों स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेन की यात्रा से पहले प्लेटफार्म पर रेलवायर द्वारा मुहैया कराये जाने वाले इंटरनेट का आनंद मिलेगा। 

दरभंगा, लहेरियासराय के अलावा, हायाघाट, ककरघट्टी , टेकटार, तारसराई, मोहम्मदपुर और थलवारा पर भी जल्द ही रेलवे की वाईफाई सेवा देने की योजना हैं। इस को लेकर प्रारंभिक स्तर पर कार्य की शुरुआत रेलवे द्वारा की जा चुकी हैं।

रेलवे मंडल समस्तीपुर अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत अपने सारे महत्वपूर्ण स्टेशनों को वाईफाई से लैस करने की योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत सहरसा, रक्सौल और सुगौली को हाल में ही वाईफाई की सुविधा प्रदान कर दी गई हैं। अगले चरण मे फरवरी तक, नरकटियागंज, लहेरियासराय, कमतौल, मोतिहारी कोर्ट , सकरी जंक्शन सहित 66 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा स्थापित कर दी जायेगी।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *