Breaking News

बिहार :: कुर्की जब्ती की तैयारी शुरू होते ही चर्चित कुशेष शाही हत्याकांड के दो आरोपियों ने किया कोर्ट में सरेंडर

दरभंगा : जिले के चर्चित ठेकेदार कुशेस शाही हत्याकांड में पुलिस दबिस से घबराकर बुधवार को रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी भोला सिंह उर्फ रितूरंजन और मुजफ्फरपुर जिला के बृजलाल साईन निवासी रुपेश कुमार उर्फ रुपेश ठाकुर ने अदालत में आत्मसमर्पण किया। 

प्रभारी सीजेएम राजेश कुमार द्विवेदी ने दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेने क बाद मंडलकारा दरभंगा भेज दिया है। बिदित हो कि हत्याकांड से जुड़े जिला से बाहर के आधे दर्जन अभियुक्त पुलिस गिरफ्तारी के भय से भागे फिर रहे थे।

पुलिस ने दबिस कायम करने हेतु न्यायालय से इश्तेहार प्राप्त कर सबों के घरों पर चिपकाने के बाद कुर्की आदेश भी प्राप्तकर उपरोक्त सभी अभियुक्तों के घरों की जप्ती कुर्की करने की तैयारी शुरू कर दिया था। जिससे घबड़ा कर बुधवार को उक्त दोनो अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेण्डर कर दिया है।

वहीं अन्य चार अभियुक्त अभी भी फरार हैं, जिनके घरों की जप्ती कुर्की की जानी है। वहीं दूसरी ओर वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठीकेदार हत्याकांड को लेकर मुख्य आरोपी नीरज मुखिया के घर दरभंगा पुलिस ने कुर्की किया।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos