मधुबनी/नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में असलहा के साथ धराये नक्सलियों में मधुबनी जिले के झंझारपुर के रुद्रपुर गांव के पवन झारखंडी उर्फ भाई जी उर्फ पवन झा का नाम सामने आने से ग्रामीण हतप्रभ हैं.
पवन के पिता दिनेश झा पशुपालक किसान हैं व मां गृहिणी हैं। 6 भाई बहनों में सबसे बड़ा पवन मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद परिवार की बदतर हालात को देख दिल्ली नौकरी करने चला गया. घर पर ठीक से छत नहीं और सात माह पूर्व फॉर्च्यूनर की सवारी करते लोगों को नजर में पवन आया था. ग्रामीण संतु झा ने बताया कि पवन गांव के दुर्गापूजा में सबसे अधिक राशि का चंदा देकर भी अपनी कमाई का एहसास कराया था.
गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर 49 के हिंडन बिहार में एटीएस के हत्थे चढ़े दस नक्सलियों में 4 बिहार के हैं जिनमें मधुबनी के पवन झा के अलावे बक्सर जिले के राजपुर थाने के सोनपा गांव का शैलेन्द्र प्रसाद, रोहतास जिले के कृष्णाराम व सुनील कुमार शामिल हैं.