Breaking News

बिहार पोलिटेक्निक पा‌र्श्विक प्रवेश परीक्षा 23 जून को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल

डेस्क : राज्य के सरकारी व निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) ने शिड्यूल जारी कर दिया है। अभियंत्रण डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित की जानेवाली डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पा‌र्श्विक प्रवेश)-2019 के लिए शुक्रवार से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे। परीक्षा शुल्क दो मई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होने पर पांच से 10 मई के बीच पोर्टल सुधार के लिए ओपेन रहेगा। प्रवेशपत्र पांच जून को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा 23 जून को ही राज्य के प्रमुख शहरों में बनाए गए केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

डीईसीई एलई में आवेदन के लिए भौतिकी एवं रसायन या गणित विषय छोड़कर वोकेशनल व टेक्निकल विषय में 12वीं उत्तीर्ण या 10वीं बाद आइटीआइ से दो वर्षीय कोर्स में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन के लिए क्लिक करें…
https://bceceboard.bihar.gov.in/

मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी अनिवार्य

बीसीईसीई के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा व रिजल्ट आदि की जानकारी ईमेल व मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से ही दी जाएगी। इसलिए आवेदन में दोनों की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करें। अभ्यर्थी द्वारा दर्ज ईमेल आइडी ही उनका यूजर नेम होगा। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करें। सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 2200 रुपये भुगतान करना होगा।

आवेदन की हार्ड कॉपी जरूर रखें सुरक्षित

बीसीईसीई के अनुसार आवेदन प्रपत्र और परीक्षा शुल्क स्वीकार हो जाने के बाद उसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें। भविष्य में बीसीईसीई हार्ड कॉपी की मांग कर सकता है। परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। बीसीईसीई का कहना है कि पूर्व की परीक्षओं में कई अभ्यर्थियों ने सूचना से छेड़छाड़ की शिकायत की है। इससे बचने के लिए किसी से पासवर्ड साझा नहीं करें।

Check Also

सभी बैंक रविवार को खुले रहेंगे, RBI का आदेश जारी

डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को …

तेजस फाइटर जेट क्रैश, हॉस्टल पर गिरा

डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में सेना का जो विमान क्रैश हुआ, वो तेजस था। ये …

PM-JAY :: आयुष्मान कार्ड online Apply कर खुद से बनाएं, ऐसे बनाकर करें डाउनलोड…

डेस्क। आयुष्‍मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *