सिलीगुड़ी कोर्ट ने नाबालिग बच्ची का रेप और हत्या करने वाले दोषी को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है। सरकारी वकील ने बताया कि ये एक दुर्लभतम मामला था, जिसमें हमने कोर्ट से फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी।
दोषी पर 3 धाराओं में अपराध साबित हुआ, जिनमें अधिकतम सजा देने का प्रावधान शामिल है। करीब डेढ़ घंटे तक सुनवाई हुई, जिसके आधार पर ये फैसला आया है।