Breaking News

अखिलेश की रैली में घुसा सांड, योगी बोले- कसाईयों को संरक्षण देने वालों से नाराज हैं नंदी

लखनऊ (राज प्रताप सिंह ) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर के निगोही से अखिलेश यादव को जवाब दिया। कन्नौज की सभा में अखिलेश यादव ने हेलीपैड पर गुस्साए सांड को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर प्रहार किया था। अखिलेश ने इशारे में कहा था कि गोवंशीय पशु भी अब सरकार से नाराज होकर अपना गुस्से का इजहार कर रहे हैं।

अखिलेश की उपहास उड़ाने वाली बात का जवाब देते हुए निगोही में मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नौज की गठबंधन की रैली में घुस आए नंदी बाबा को जब यह पता चल रहा है की रैली कसाईयों का समर्थन करने वालों की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया, नंदी बाबा को हटाने के सारे जतन किए गए, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ। जब उनसे यह प्रार्थना की गई थी भाई इस सपा का भी काम चलने दो तो वह शांत होकर वहां से चले गए थे।

निगोही में शनिवार को आयोजित रैली में भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर के समर्थन में वोट की अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण को अधिकतर देश भक्ति पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनें और इसके लिए देश के कोने-कोने से मोदी मोदी मोदी की आवाज आ रही है।

सीएम योगी ने कहा कि हर तबका चाहता है की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर दोबारा फिर से नरेंद्र मोदी बैठेंं। उन्होंने कहा कि 2014 से ज्यादा 2019 में व्यापक समर्थन मिल रहा है। बोले कि 2014 में मोदी जी का केवल नाम था, 2019 में मोदी जी के नाम के साथ ही उनका काम भी है। बोले कि 5 साल में सबका साथ सबका विकास के तहत पूरे देश में परिवर्तन लाया गया है, विकास की गंगा बहाई गई है।इसके साथ ही उन्होंने आंकड़े भी बताएं,किस योजना में कितने करोड़ लोगों को लाभ मिला है। 

योगी ने कहा कि काम के ही बल पर इस बार लोगों ने नरेंद्र मोदी को और ज्यादा समर्थन दिया है। बोले कि प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज की मंडी शाहजहांपुर है। हम सब की कोशिश है कि शाहजहांपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से डेढ़ गुना उन्हें फायदा हो, इसके लिए वह खुद प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी शाहजहांपुर में दौरा करने आते हैं। सीएम योगी ने लोगों से कहा कि जब सपा सरकार में कैबिनेट की पहली बैठक होती है तो आतंकवादियों के मुकदमें समाप्त किए जाते हैं, लेकिन जब भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होती है तो किसानों का कर्जा माफ किया जाता है, अवैध बूचड़खाने पर रोक लगाई जाती है, साथ ही बहनों और माताओं की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया जाता है। कहा कि अपराधियों की जगह या तो जेल में है या फिर उनका  राम नाम सत्य। 

सीएम योगी बोले कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भाजपा सरकार के कारण पूरे देश में नजीर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने काम किया है, करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं। कहा कि 23 मई के बाद फिर से मोदी सरकार आएगी तो इस बार प्रत्येक किसान के खाते में छह हजार रुपये साल में दिए जाएंगे। उन्होंने कराए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया और बोले कि जब शाहजहांपुर के लोग जब पैंटून पुल मांंगते हैं तो सरकार द्वारा पक्का पुल दिया जाता है। उन्होंने ठाकुर रोशन सिंह का भी जिक्र किया और उनके गांव में सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं की जानकारी लोगों को दी। सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार आने से पहले देश के 270 जिले आतंकवाद और नक्सलवाद से प्रभावित थे, लेकिन अब मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान केवल 5 या 6 जिले प्रभावित बचे हैं।

सीएम बोले कि दोबारा सरकार बनने पर आतंकवाद नक्सलवाद देश से उखाड़ फेंका जाएगा। उन्होंने राष्ट्रवाद पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया और भाषण देते हुए कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो पाकिस्तान के सैनिक हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे, चीन हमारी सीमा में घुस आता था, लेकिन मोदी जी की सरकार में किसी भी किसी देश की हिम्मत नहीं है कि वह आंख। भी दिखा सके। बोले कि जब भी आतंकवाद के खिलाफ कहीं भी मोदी जी भाषण देते हैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पसीना छूट जाता है कि कहीं ऐसा ना हो कि पाकिस्तान में घुसकर हमला कर दे और आतंकवादियों को मार दे। सीएम ने लाट साहब के जुलूस का भी उल्लेख किया। उन्होंने पूछा कि इस बार कमल का बटन दब आएंगे तो जनता की आवाज कुछ कम थी। इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमको वही सी आवाज सुननी है ऐसी होली पर लाट साहब के जुलूस में सुनने को मिलती हैं।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos