दरभंगा : शहर में इन दिनों पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. सभी तालाब सूख रहे है.एक आपदा बन कर ये समस्या लोगों के सामने आई है.ऐसे में लोग अपने घर में पेय जल के लिए परेशान है .एक समय था जब लोग अपने घर से पानी निकाल कर राहगीरों के लिए प्याऊ लगाते थे लेकिन जल की समस्या ने इस परम्परा को खत्म कर दिया है.अब राहगीरों के लिए भी यह भयवाह बन गया कि वह अंजान शहर किसी न किसी काम से आते है और ऐसे में उन्हें अत्यधिक पैसे पानी पर खर्च करने पड़ते है.
इस बीच शहर में सालों से सामाजिक सारोकारता का काम कर रही गौरवशाली दरभंगा टीम ने राहगीरों की महंगे पानी और पानी की किल्लत की समस्या को समझते हुए शहर के विभिन्न जगहों पर शीतल जल की व्यवस्था कर लोगों को बड़ी राहत दी है साथ ही आज लोगों से आग्रह किया कि वह तालाबों को बचाने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने में टीम की मदद करें.
लोगों का कहना है कि जब तपती धूप में निःशुल्क पानी मिल जाता है तो थोड़ी सी राहत मिलती है.
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
स्थानीय लोगों ने टीम की सराहना करते हुए बताया कि, पैसे खर्च करके लोग अपने घरों में ड्रम और कैन के माध्यम से पानी मंगा लेते है लेकिन राह चलते पानी खरीद खरीद कर पीना असम्भव होता है.
टीम के सदस्यों द्वारा बाताया गया कि आज जल के साथ शरबत की भी व्यवस्था की गई ,जल सेवा केंद्र पर सैकड़ों लीटर पानी टीम के द्वारा वितरित किया गया.
इस सेवा का अधिकतम लाभ दिन भर तपती धूप में रिक्शा चला रहे चालकों को मिल रहा है.
लोगों को जल पिलाने में गौरवशाली दरभंगा टीम के रवि प्रकाश ,अविनाश कुमार,राहुल कुमार,कल्पराज नागवंशी, संतोष चौधरी ,पीयूष सिन्हा आदि मौजूद थे.