डेस्क : दरभंगा-मधुबनी के सांसद गोपालजी ठाकुर और डॉ. अशोक कुमार यादव ने आज संसद में मैथिली भाषा में शपथ लेकर मिथिला का मान बढाया है। सांसद द्वय ने आज मिथिला के परम्परागत परिधान पहनकर संसद पहुंचे थे। गोपालजी ठाकुर पीला वस्त्र में थे और उनके सिर पर मिथिला पेंटिंग से सजा पाग था, जो मिथिला के परिधान को दर्शाता था। इधर मिथिला के परम्परा के अनुसार मैथिली में शपथ लेने पर लोगों में यहां भारी खुशी है और उन्हें बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है।
विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन सांसदों ने मां के दूध का कर्ज चुकाने के साथ-साथ मिथिला व मैथिली की अस्मिता का अभूतपूर्व सम्मान दिया है। उनके इस कार्य के लिए विद्यापति सेवा संस्थान तहे दिल से स्वागत करता है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
वहीं इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भाजपा के पंचायत अध्यक्ष के रूप में उन्होंने राजनीति शुरू की थी और आज सांसद के रूप में लोकसभा में शपथ ली है। उन्होंने कहा है कि सबका साथ- सबका विकास वे जन सेवा के लिए सदैब लोगों के बीच रहूंगा और लोगों के मान-सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगा और न ही दरभंगा के विकास को रूकने दूंगा।