Breaking News

कॉमन सर्विस सेंटर संचालक एकत्र करेंगे 7 वीं आर्थिक गणना का डाटा

माल (राम रामकिशोर रावत) : माल लखनऊ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में अब विभिन्न उधमो का ब्यौरा सीएससी संचालक (वीएलई) द्वारा एकत्र किया जायेगा। इसके लिए सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को सर्वे कराने की जिम्मेदारी दी गयी। सर्वे कैसे करना है इसको लेकर डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में सोमवार को 200 लोगो से अधिक सीएससी केंद्र संचालको को प्रोजेक्टर व ट्रेनर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, भारत सरकार आमजन की तरह ही जिले में चल रही दुकानों, कंपनियों, मीलो तथा छोटे बड़े व्यापारियों द्वारा किये गए व्यापार का व्योरा एकत्र करेंगे।

कई दुकानदार ऐसे होते है जो घर से ही व्यापार करते है ऐसे सभी लोगो का डाटा एकत्र किया जायेगा इस आर्थिक गणना में। उक्त कार्यशाला का आयोजन जिलाअधिकारी की अध्यक्षता में की गयी।कार्यशाला में उपस्थित ए.के. अस्थाना व विकास सिंह एस.एस.ओ. अधिकारी, स्टैटिक्स विभाग से शेष नाथ सिंह व अन्य विभागो से अधिकारीगण के साथ सीएससी ई- गवर्नेंस लखनऊ कार्यालय से स्टेट प्रोजेक्ट मैंनेजर दिनेश कुमार वर्मा, शशांक गंगल, आशुतोष सिंह, जिला प्रबंधक विभाष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक धर्मेंन्द्र सिंह व विभिन्न केंद्र संचालक भी मौजूद रहे।

Check Also

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर

– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …