Breaking News

मिथिला :: जोरदार आवाज के साथ आसमान से गिरा चुंबकीय गुण वाला अजूबा पत्थर, मधुबनी के लौकही में ‘मैग्नेटिक प्रॉपर्टी’

डेस्क : मधुबनी जिले में लौकही के कौड़ियाही चौक के पास खेत में एक चुंबकीय पत्थर मिला है़.

करीब 15 किलो वजन वाले इस पत्थर के बारे में स्थानीय लोगों का दावा है कि यह आसमान से गिरा है. लेकिन, किसी ने इसे गिरते हुए नहीं देखा़.

  • तस्वीर देखने से पत्थर की तरह लग रहा है. यह मैग्नेटिक प्रॉपर्टी हो सकता है. आसमान में चार्ज के कारण लाइटनिंग होता है और लाइटनिंग से मैग्नेटिक प्रॉपर्टी आ सकता है. एटमॉसफियर में इतना हेवी बॉडी कहां से आया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा – डॉ विजय कुमार, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, बीआरए विवि

पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है और फिलहाल इसे थाने में रखा गया है.

जिस खेत से पत्थर को निकाला गया, वहां करीब तीन फुट का गड्ढा बन गया है.

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि पत्थर के आसमान से गिरने की बात स्थानीय लोग बता रहे हैं.

इसमें हल्का चुंबकीय गुण भी है. इसे जांच के लिए भेज दिया जायेगा.

Check Also

बैंकिंग व्यबस्था योजना बन्द – खाता बन्द – ब्याज चालू ! नोटिश जारी !

सोलह वर्ष पहले किया अनुदान राशि का भुगतान, बावजूद बैंक ने भेज दिया नोटिस, लोक …

सशस्त्र-बलों का बाइक से फ्लैग मार्च, पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

डेस्क : पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले …

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …