Breaking News

विकास खण्ड चकरनगर की ग्राम पंचायतों में बने शौचालयों का किया गया सत्यापन

चकरनगर, इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में चकरनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कंधेसी घार,सिंडोस व सहसों में नोडल अधिकारी उर्मिला यादव व खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान द्वारा स्थलीय निरीक्षण मौके पर जाकर शौचालयों के लाभार्थियों का सत्यापन किया।

जिसमें यह देखा गया कि जिस लाभार्थी को शौचालय प्राप्त हुआ है वह उसका पात्र है या नहीं?

इसके अलावा सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि जिन लाभार्थियों को अभी तक शौचालय प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित कर शौचालय दिलाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। यह भी बताया गया ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है कि जिन्हें शौचालय नहीं मिले पर फिर भी जो बाकी रह गए हैं उन्हें चिन्हित कर शौचालय दिलवाए जाएंगे।

Check Also

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …