
चकरनगर, इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में चकरनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कंधेसी घार,सिंडोस व सहसों में नोडल अधिकारी उर्मिला यादव व खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान द्वारा स्थलीय निरीक्षण मौके पर जाकर शौचालयों के लाभार्थियों का सत्यापन किया।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
जिसमें यह देखा गया कि जिस लाभार्थी को शौचालय प्राप्त हुआ है वह उसका पात्र है या नहीं?

इसके अलावा सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि जिन लाभार्थियों को अभी तक शौचालय प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित कर शौचालय दिलाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। यह भी बताया गया ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है कि जिन्हें शौचालय नहीं मिले पर फिर भी जो बाकी रह गए हैं उन्हें चिन्हित कर शौचालय दिलवाए जाएंगे।